scriptपंचायत चुनाव: मतदान जारी, वोट को लेकर दो पक्षों में विवाद, बीएलओ चोटिल | rajasthan panchayat chunav 2020 update dispute for vote in sikar | Patrika News
सीकर

पंचायत चुनाव: मतदान जारी, वोट को लेकर दो पक्षों में विवाद, बीएलओ चोटिल

Rajasthan Panchayat Chunav 2020 : सीकर जिले की श्रीमाधोपुर व खंडेला पंचायत ( Shrimadhopur Khandela Panchayat Chunav ) समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच ( Panch Sarpanch Chunav ) के लिए जारी मतदान प्रक्रिया के दौरान लाखनी मतदान केन्द्र पर दो पक्षों के बीच विवाद ( Dispute in Panchayat Chunav ) हो गया।

सीकरJan 22, 2020 / 01:04 pm

Naveen

पंचायत चुनाव: 12 बजे तक 33 फीसदी मतदान, वोट को लेकर दो पक्ष भिड़े, बीएलओ चोटिल

पंचायत चुनाव: 12 बजे तक 33 फीसदी मतदान, वोट को लेकर दो पक्ष भिड़े, बीएलओ चोटिल

सीकर.
Rajasthan Panchayat Chunav 2020 : सीकर जिले की श्रीमाधोपुर व खंडेला पंचायत ( Shrimadhopur Khandela Panchayat Chunav ) समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच ( Panch Sarpanch Chunav ) के लिए जारी मतदान प्रक्रिया के दौरान लाखनी मतदान केन्द्र पर दो पक्षों के बीच विवाद ( Dispute in Panchayat Chunav ) हो गया। दो पक्षों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई। इसी दौरान बीच-बचाव करने आए बीएलओ चोटिल हो गए। जानकारी के अनुसार लाखनी मतदान केन्द्र पर बुजुर्ग प्रत्याशी का वोट सहयोगी द्वारा डालने को लेकर कहासुनी शुरू हुई। दोनों के बीच धक्का मुक्की होने लगी तो पुलिस ने दोनों पक्षों को मतदान केन्द्र से बाहर निकाल दिया। इसी बीच बीएलओ जगदीश बाजिया मामला शांत करवाने पहुंचे। धक्का मुक्की में वह भी चोटिल हो गए। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया। बता दें कि पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है।

राजस्थान: फतेहपुर में फिर भीषण हादसा, दो ट्रकों की भिड़ंत में 4 की दर्दनाक मौत

पंचायत चुनाव: 12 बजे तक 33 फीसदी मतदान, वोट को लेकर दो पक्ष भिड़े, बीएलओ चोटिल

अब तक 31 फीसदी हुआ मतदान
सीकर जिले की दोनों पंचायत समितियों में 12 बजे तक औसत 33 फीसदी मतदान हो चुका है। सुबह सर्दी व कोहरे के कारण मतदान धीमी गति से हुआ। बाद में मौसम खुलने के साथ ही मतदान ने रफ्तार पकड़ ली। बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइने लगी हुई है। 12 बजे तक खंडेला पंचायत समिति में 34.40 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं श्रीमाधोपुर में 33 फीसदी मतदान हुआ।

घर पर अकेले प्रेमी ने प्रेमिका को बुलाया, परिजनों ने देखा तो कमरे में इस हाल में मिले दोनों

पंचायत चुनाव: 12 बजे तक 33 फीसदी मतदान, वोट को लेकर दो पक्ष भिड़े, बीएलओ चोटिल

सरपंच, फिर पंच के परिणाम
मतदान के बाद सरपंचों के मतों की गणना पहले की जाएगी। इसके बाद पंच की मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। सरपंच के परिणाम शाम करीब सात बजे से आने शुरू होंगे। पंचों का परिणाम देर रात तक आने की संभावना है।

राजस्थान पंचायत चुनाव: सर्दी व कोहरे के बीच मतदान शुरू, मतदाताओं में जोरदार उत्साह

सुरक्षा जाप्ता मौजूद
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के कड़े इंतजाम किए गए हैं।जिले की दो पंचायत समितियों में अतिरिक्त जवानों का जाप्ता तैनात किया गया है। प्रत्येक बूथ पर पुलिस के दो जवान तैनात किए गए हैं। संवेदनशील बूथों पर चार-चार पुलिस कर्मियों का अलग से जाप्ता लगाया गया है।

Home / Sikar / पंचायत चुनाव: मतदान जारी, वोट को लेकर दो पक्षों में विवाद, बीएलओ चोटिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो