23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरपंच को युवती के साथ अश्लील फोटो के नाम पर मिल रही धमकी, जांच में जुटी पुलिस

राजस्थान के सीकर जिले में एक सरपंच को एक युवती के साथ उसकी अश्लील फोटो के नाम पर ब्लेकमेल करने मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Sep 26, 2022

सरपंच को युवती के साथ अश्लील फोटो के नाम पर मिल रही धमकी, जांच में जुटी पुलिस

सरपंच को युवती के साथ अश्लील फोटो के नाम पर मिल रही धमकी, जांच में जुटी पुलिस

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में एक सरपंच को एक युवती के साथ उसकी अश्लील फोटो के नाम पर ब्लेकमेल करने मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव का ही एक युवक उसे फोन कर उसकी अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी दे रहा है। जिसकी एवज में वह सरपंच से दो लाख रुपए की मांग कर रहा है। जो नहीं देने पर सरपंच की युवती के साथ की अश्लील फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। मामले में सरपंच ने आरोपी के खिलाफ रानोली पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया गया है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये दी रिपोर्ट
रानोली थाना इलाके के श्यामपुरा पूर्वी निवासी गुमान सिंह गढ़वाल पुत्र पूरणमल ने रानोली थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गांव का ही सुभाष गढवाल पुत्र रामकुमार गढवाल उसे 21 सितंबर से लगातार फोन कर रहा है। वह उसे धमकी दे रहा है कि उसके पास उसकी एक लङ़की के साथ संदिग्ध अवस्था में फोटो है, जो वह सोशल मीडिया पर वायरल करेगा। आरोप है कि ऐसा नहीं करने की एवज में वह सुभाष उससे दो लाख रुपए की मांग कर रहा है। सरपंच ने बताया कि उसकी किसी भी लड़की के साथ कोई भी संदिग्ध फोटो नहीं है, इसके बावजूद सुभाष उसे ब्लैकमेल कर रहा है। जिससे वह मानसिक तनाव में है। रिपोर्ट में सरपंच ने बताया कि उसके पास सुभाष के फोन की रिकॉर्डिंग भी है। ऐसे में उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

आदतन अपराधी, पहले भी कर चुका कांड
रानोली थाने में दर्ज रिपोर्ट में सरपंच गुमान सिंह ने बताया कि आरोपी फोन पर गाली गलौच कर उसे जान से मारने की धमकी भी देता है। आरोपी पहले से अपराधिक कार्यों में भी लिप्त रह चुका है। जो कई लोगों को ब्लैकमेल कर चुका है। लिहाजा मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हेडकांस्टेबल विजेन्द्र कुमार को जांच सौंपी गई है।