अ. भा. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्रगिरि महाराज 55 लाख रुपए की दो गाडिय़ों से ही देशभर में यात्रा करते हैं। उनके सफर में दोनों गाडिय़ां हमेशा साथ होती हैं। श्रीमहंत के काफिले में आगे उनकी यूपी पुलिस के सुरक्षाकर्मियों वाली लाल रंग की 20 लाख रुपए की पजेरो चलती है। इसके पीछे श्रीमहंत की 35 लाख रुपए की सफेद रंग की लग्जरी फाच्र्यूनर गाड़ी चलती है। गाड़ी का इंटीरियर भी सफेद रंग का है। श्रीमहंत कहते हैं कि उन्हें लंबा सफर तय करना होता है, इसलिए सुविधायुक्तबड़ी और महंगी गाड़ी रखनी पड़ती है।