मयंक साहू@ उज्जैन। महाकाल की नगरी में अगले महीने आयोजित होने वाले सिंहस्थ में इस बार सादगी के साथ शाही लुत्फ भी देखने को मिलेगा। संतो भक्तों के लिए तैयार हो रहे पंडाल को जहां पुरातनकाल के आश्रमों की शैली देखने मिलेगी। वहीं हाईटेक व सर्वसुविधा युक्त पंडालों का भी संत, महंत व श्रद्धालु आनंद ले सकेंगे। ये पंडाल घास, बांस व टाट आदि से तैयार किए जा रहे हैं, साथ ही इनमें फाईव स्टार होटलों जैसी व्यवस्थाएं भी इनमें जुटाई जा रही हैं। इस तरह के पंडाल दत्त अखाड़ा, भूखी माता, बैरनगर सहित अधिकतर जगहों पर बन रहे हैं।