उज्जैन. सिंहस्थ में इस बार स्वामी अनंतगिरि के कैंप में भारत को मधुमेह मुक्त बनाने के अभियान की शुरुआत होगी। मेले के दौरान 10 दिन तक कैंप में शिविर चलेगा। इसमें मधुमेह पीडि़तों को नि:शुल्क ऐसे योग, प्राणायाम सिखाए व कुछ आयुर्वेदिक दवाइयां दी जाएंगी, जिससे शुगर नियंत्रित होगी। इसके लिए बेंगलुरु से विषय विशेषज्ञ यहां आएंगे।