
गरीबी रेखा के नीचे जीवन जीने वाले परिवारों के विद्यार्थियों को 20 फरवरी तक सरकार ने दिया ये मौका
होशंगाबाद। अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए संभागीय मुख्यालयों में आवासी विद्यालय संचालित किए जाएगें। ये आवासी विद्यालय 9 संभागीय मुख्यालयों में होगेंं। संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग जेपी यादव ने बताया कि ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2019-20 में प्रवेश हेतु 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे से विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2019 है। इसके पूर्व परीक्षा संबंधी विज्ञापन सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित भी हुए है। विज्ञापन में परीक्षा एवं आवेदन का विस्तृत विवरण व प्रारूप प्रकाशित किया गया है। यादव ने बताया कि नर्मदापुरम् संभाग अंतर्गत ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय होशंगाबाद जो बीटीआई रोड पर संचालित है। इस विद्यालय में अनुसूचित जाति वर्ग के अलावा अन्य वर्गो के गरीबी रेखा के नीचे जीवन जीने वाले परिवारों के विद्यार्थियों के लिए कक्षा 6वीं में 8 एवं कक्षा 9वीं में 4 सीटे आरक्षित की गई है। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए कक्षा 6वीं की 72 एवं कक्षा 9वीं में 36 सीटो में प्रवेश दिया जाएगा। उक्त सीट पर 50 प्रतिशत स्थान छात्राओं के लिए आरक्षित है। ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय होशंगाबाद में आवास, भोजन, गणवेश, स्टेशनरी एवं अन्य सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध है।
इच्छुक विद्यार्थी के जरूरी दस्तावेज
जेपी यादव ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी प्रारूप के अनुसार जाति प्रमाण पत्र, म.प्र. मूल निवासी प्रमाण पत्र, अन्य वर्ग के लिए बीपीएल प्रमाण पत्र सहित भरे हुए आवेदन ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में 20 फरवरी शाम ४ बजे तक जमा कर सकतें है। इस दौरान रोल नंबर भी उपलब्ध होगा। परीक्षा संबंधी जानकारी प्राचार्य 9131871964 एसबी प्रसाद 9425382727 एवं श्रीमती इंदू संतोरे के 9926672464 से संपर्क कर सकत है।
यहां किए जाएगें आवासी विद्यालय संचालित
होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, रीवा, सागर एवं शहडोल में ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहें है।
Published on:
19 Feb 2019 06:00 am

बड़ी खबरें
View Allहोशंगाबाद
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
