भण्डेड़ा. क्षेत्र के बांसी में खाद आने की सूचना पाकर नैनवां रोड पर स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति गोदाम पर शनिवार सुबह से ही किसानों की भीड़ लगना शुरू हो गई। मौके पर संबंधित विभाग के कर्मचारी नहीं होने से किसान छह बजे ही लाइन में लग गए, जो नौ बजे तक कोई नहीं आने पर मौके पर भीड़ आक्रोशित हो गई व क्रय विक्रय सहकारी समिति के सामने बांसी-नैनवां मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया। सूचना पाकर बांसी सहायक कृषि अधिकारी प्रेमराज गोचर व कृषि पर्यवेक्षक महावीर मीणा मौके पर पहुंचे व किसानों से समझाइश की। उन्होंने कहा कि खाद कम आने के कारण टोकन नहीं दिए जाएंगे। रविवार को सभी को टोकन दिए जाएंगे। मौके पर किसानों में खाद की किल्लत को लेकर नजर आया है।किसानों ने बताया कि हर हाल में अभी खाद की सख्त जरूरत है। क्षेत्र में दो दिन से खाद का वितरण नहीं होने से किसान परेशान है।