scriptजन्मदिन- विवादित बयानों से चर्चा में रहीं अरुंधति राय  | Happy Birthday- Arundhati Roy | Patrika News
खास खबर

जन्मदिन- विवादित बयानों से चर्चा में रहीं अरुंधति राय 

अरुंधति राय ने लेखन के अलावा नर्मदा बचाओ आंदोलन समेत भारत के दूसरे जनांदोलनों में भी हिस्सा लिया है

Nov 23, 2015 / 10:23 pm

विकास गुप्ता

Birthday- Arundhati Roy

Birthday- Arundhati Roy

जयपुर। अरुंधति राय का जन्मदिन आज के ही दिन 24 नवंबर, 1961 को शिलौंग में हुआ था। अरुंधति अंग्रेजी की सुप्रसिद्ध लेखिका और समाजसेवी हैं। जिन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया है। द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स के लिये बुकर पुरस्कार प्राप्त अरुंधति राय ने लेखन के अलावा नर्मदा बचाओ आंदोलन समेत भारत के दूसरे जनांदोलनों में भी हिस्सा लिया है। कश्मीर को लेकर उनके विवादास्पद बयानों के कारण वे पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं। 

अरुंधति राय ने अपने जीवन के शुरु आती दिन केरल में गुजारे। उसके बाद उन्होंने आर्किटेक्ट की पढ़ाई दिल्ली से की। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने अभिनय से की। मैसी साहब फिल्म में उन्होंने प्रमुख भूमिका निभाई। इसके अलावा कई फिल्मों के लिये पटकथाओं भी उन्होंने लिखीं। जिनमें In Which Annie Gives It Those Ones (1989), Electric Moo (1992) को खासी सराहना मिली। 1997 में जब उन्हें उपन्यास गॉड ऑफ स्माल थिंग्स के लिये बुकर पुरस्कार मिला तो साहित्य जगत का ध्यान उनकी ओर गया। 1997 में द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग के लिए बुकर पुरस्कार।

Home / Special / जन्मदिन- विवादित बयानों से चर्चा में रहीं अरुंधति राय 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो