scriptटोल प्लाजा के नए नियम लागू ; हाईवे से हटेंगे वीआईपी सूचक होर्डिंग्स | Patrika News
खास खबर

टोल प्लाजा के नए नियम लागू ; हाईवे से हटेंगे वीआईपी सूचक होर्डिंग्स

केंद्र सरकार ने वीआईपी कल्चर में लाल बत्ती हटाने के बाद अब टोल नाकों पर से वीआईपी सूचक होर्डिंग्स हटाने की तैयारी कर ली हैं। इसके स्थान पर वीआईपी को विशेष फास्टैग जारी किए गए हैं। योजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल नाकों से पहले लगे वीआईपी श्रेणी को दर्शाने वाले होर्डिंग्स को हटाया […]

कोटाApr 17, 2024 / 01:02 pm

Ranjeet singh solanki

toll tax

केंद्र सरकार ने वीआईपी कल्चर में लाल बत्ती हटाने के बाद अब टोल नाकों पर से वीआईपी सूचक होर्डिंग्स हटाने की तैयारी कर ली हैं। इसके स्थान पर वीआईपी को विशेष फास्टैग जारी किए गए हैं। योजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल नाकों से पहले लगे वीआईपी श्रेणी को दर्शाने वाले होर्डिंग्स को हटाया जाना है
टोल नाकों पर खत्म होगा वीआईपी कल्चर, वीआईपी को जारी किए विशेष फास्टैग

सरकार की एक हफ्ते पहले सचिव स्तर की बैठक में इस योजना पर विचार विमर्श किया गया। योजना लागू करने के लिए केवल सरकार के एनएच फी रूल्स में ही संशोधन करना होगा। रिपोर्ट में ऐसे होर्डिंग्स का अधिक अर्थ नहीं होने व इसे जनता के रुपयों का दुरुपयोग बताया गया है
वीआईपी को दिए एग्जेम्प्टेड फास्टैग

बोर्ड पर जिन वीआईपी लोगों को टोल टैक्स में छूट दी जाती है। उन्हें सरकार की ओर से पूर्व में ही एग्जेम्प्टेड फास्टैग जारी किए जा चुके हैं। ऐसे में इन बोर्ड का कोई खास मतलब नहीं है।
विशेष लेन बनाने की भी तैयारी

टोल टैक्स से छूट वाले विशेष वाहनों के लिए एनएचएआई टोल नाकों पर एक विशेष लेन बनाने पर भी विचार कर रहा है। ऐसे में विशेष वाहन इस लेन से निकल सकेंगे।
यह है नियम

वर्तमान नियमों के अनुसार फिलहाल हाइवे अथॉरिटी को हिंदी व अंग्रेजी भाषा में टोल टैक्स से छूट वाले 22 वीआईपी लोगों की सूची टोल से 1 किमी पहले प्रदर्शित करनी होती है। इसके अलावा अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में टोल प्लाजा से 500 मीटर की दूरी पर ये वीआईपी नाम प्रदर्शित करने होते हैं।

Home / Special / टोल प्लाजा के नए नियम लागू ; हाईवे से हटेंगे वीआईपी सूचक होर्डिंग्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो