सिरोही. प्रदेश के भूमिहीन कृषि श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के एक लाख भूमिहीन कृषि श्रमिकों को कृषि यंत्र एवं उपकरण खरीदने के लिए कृषि विभाग सहायता राशि उपलब्ध कराएगा। इसको लेकर कृषि आयुक्तालय ने आदेश जारी किया है। जिसमें वर्ष 2025-26 में भूमिहीन कृषि श्रमिकों की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए कृषि यंत्र एवं उपकरण उपलब्ध कराने को लेकर दिशा-निर्देश व जिलेवार भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों का आवंटन किया है।
योजना में एक लाख भूमिहीन कृषि श्रमिकों को पांच हजार रुपए लागत तक के कृषि यंत्र एवं उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रदेश के ऐसे कृषि श्रमिक जिनके नाम कृषि योग्य भूमि का स्वामित्व नहीं हैं व स्वयं के पक्ष में भू-स्वामित्व में नोशनल शेयर धारक भी नहीं है, इस योजना में पात्र होंगे। भूमिहीन कृषि श्रमिक का मोबाइल नम्बर एवं बैंक खाता जनाधार से जुड़ा होना अनिवार्य है।
5 हजार तक की सहायता डीबीटी के माध्यम से देय होगी भूमिहीन कृषि श्रमिक को कृषि यंत्र एवं उपकरण खरीदने पर 5 हजार तक की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। पात्र व्यक्ति इस योजना के लिए पंजीकृत कृषि यंत्रों, उपकरणों में से एक या एक से अधिक कृषि यंत्र, उपकरण क्रय कर सकता है, लेकिन लागत 5 हजार से अधिक होने पर शेष राशि लाभार्थी की ओर से वहन की जाएगी। विभाग ने 39 प्रकार के कृषि यंत्र एवं उपकरण की सूची भी जारी की है। भूमिहीन कृषि श्रमिकों को जारी की गई सूची में से ही उपकरण खरीदने होंगे। सिरोही जिले में 1527 भूमिहीन श्रमिकों को 76.35 लाख के कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए लक्ष्य आवंटित किया गया है।
भूमिहीन कृषि श्रमिकों का इस तरह होगा चयन
– प्रत्येक ग्राम पंचायत पर लाभार्थियों के चयन के लिए सरपंच की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित होगी, जिसमें वीडीओ व पटवारी सदस्य, कृषि पर्यवेक्षक सदस्य सचिव होंगे।-लक्ष्यों के अतिरिक्त लक्ष्यों के 50 प्रतिशत तक एक प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी, जिसे मुख्य सूची में से किसी परिवार की ओर से योजना का लाभ नहीं लेने पर वरीयता क्रमवार लाभ देंगे।- एक परिवार से केवल एक भूमिहीन कृषि श्रमिक का चयन किया जाएगा, एक जनाधार नम्बर से एक ही आवेदन स्वीकार होगा।- कमेटी की ओर से भूमिहीन कृषि श्रमिकों की सूची में से प्रथमत: महिला श्रमिकों का चयन किया जाएगा। जिसमें क्रमश अनुसूचित जाति, जनजाति, गरीबी रेखा से नीचे व अन्य भूमिहीन कृषि श्रमिकों के क्रम में लाभ मिलेगा।
इस तरह करना होगा आवेदन -इच्छुक लाभार्थियों को राज किसान साथी मोबाइल एप पर जन आधार नम्बर से आवेदन करना होगा।- आवेदन पत्र को ई-प्रपत्र में भरा जाएगा, आवश्यक दस्तावेज को स्केन कर अपलोड करने होंगे।- आवेदक को आवेदन की प्राप्ति रसीद ऑनलाइन प्राप्त होगी एवं आधार में पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस आएगा।- आवेदकर्ता आवेदन के पश्चात राज किसान सुविधा मोबाइल एप या राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन की स्थिति व प्रगति की जानकारी ले सकेंगे।इनका कहना है…प्रदेश के एक लाख भूमिहीन कृषि श्रमिकों को कृषि यंत्र एवं उपकरण उपलब्ध कराने के लिए सहायता राशि दी जाएगी। भूमिहीन कृषि श्रमिकों की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए विभाग ने यह पहल की है। इसको लेकर प्रदेश के प्रत्येक जिले को भूमिहीन श्रमिकों की संख्या व कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए लक्ष्य आवंटित किया है। किसान अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग व कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं।- शंकरलाल मीणा, संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग सिरोही