स्कॉटलैंड खिलाड़ी लेनिन के खिलाफ अमित ने शुरुआत धीरे की और अंत में अपनी आंखें जमाते हुए एक तरफा मुकाबले को जीता। उन्होंने अंतिम समय में लेनिन की जैब पर दो सटीक निशाने लगाकर अंक बटोरे। इसके बाद शुरू हुए दूसरे राउंड में स्कॉटलैंड के खिलाड़ी लेनिन ने तेजी दिखाने की कोशिश की और अमित ने इस पर डिफेंस की रणनीति अपनाई और जब वह थके हुए नजर आए तो अमित ने फायदा उठाकर लगातार पंच जड़ पॉइंट्स बटोरे।
CWG 2022: हिमा दास ने 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में बनाई जगह
दूसरे राउंड की समाप्ति तक अमित पंघाल 3-0 की बढ़त बना चुके थे और आखिरी राउंड में स्कॉटलैंड का खिलाड़ी हड़बड़ी में दिखा और इसके बाद अमित ने उनकी गलतियों से 2 पॉइंट और बटोरे। इसके साथ ही अमित ने तीसरे राउंड की समाप्ति पर 5-0 से मैच जीत लिया और भारत के लिए बॉक्सिंग में एक और पदक पक्का कर दिया।Commonwealth games : Boxing
— Sports India (@SportsIndia3) August 4, 2022
Amit Panghal confirm 4th boxing medal for India as he beat Lennon Mulligan (SCO) by unanimous decision in QF
He will face Patrick Chinyemba (ZAM) for a place in Gold medal match pic.twitter.com/OtT6Y5eqBO