scriptIPL 2024: बिना मैच हारे राजस्थान ने गंवा दिया टॉप पोजीशन, ये टीम बनी पॉइंट्स टेबल की नई सरताज | ipl 2024 latest points table rajasthan royals slips on second kolkata knight riders reach on top position in ank talika | Patrika News
खेल

IPL 2024: बिना मैच हारे राजस्थान ने गंवा दिया टॉप पोजीशन, ये टीम बनी पॉइंट्स टेबल की नई सरताज

राजस्थान रॉयल्स रविवार को काफी लंबे समय के बाद पहले स्थान पर नीचे खिसकी। हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने 2 मई के बाद से कोई मैच नहीं खेला हा और अगला मुकाबला उन्हें 7 मई को दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलना है।

नई दिल्लीMay 06, 2024 / 05:27 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2024 Points Table
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है। हालांकि दोनों टीमों ने 8-8 मैच ही जीते हैं और कोलकाता ने तो राजस्थान से एक मैच ज्यादा खेला है। इसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है।
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के 10 मैचों में 16 अंक हैं तो कोलकाता नाइट राइडर्स के 11 मैचों में 16 अंक हैं। कोलकाता ने 3 मैच गंवाए हैं तो राजस्थान को अब तक सिर्फ 2 हार मिली है। हालांकि नेट रनरेट के मामले में कोलकाता की टीम सबसे आगे है। उसके जितना नेट रनरेट किसी के पास नहीं है। कोलकाता का नेट रनरेट +1.453 है तो राजस्थान रॉयल्स का नेट रनरेट सिर्फ +0.622 है। जिसकी वजह से वह बिना मैच हारे दूसरे स्थान पर खिसक गई।

IPL 2024 की ताजा अंक तालिका

क्रमटीममैचजीतहारअंकनेट रनरेट
1कोलकाता नाइट राइडर्स11080316+1.453
2राजस्थान रॉयल्स 10070314+0.622
3चेन्नई सुपर किंग्स11060512+0.700
4सनराइजर्स हैदराबाद10060412+0.072
5लखनऊ सुपरजायंट्स 11060512-0.371
6दिल्ली कैपिटल्स11050610-0.442
7रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु11040708-0.049
8पंजाब किंग्स10040608-0.062
9गुजरात टाइटंस11040708-1.320
10मुंबई इंडियंस11030806-0.356
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है तो चेन्नई सुपर किंग्स, सराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स बचे हुए 2 स्थानों के लिए 3 बड़े दावेदार हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स की उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं।

Hindi News/ Sports / IPL 2024: बिना मैच हारे राजस्थान ने गंवा दिया टॉप पोजीशन, ये टीम बनी पॉइंट्स टेबल की नई सरताज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो