script18 मई को Virat Kohli हो जाते हैं और खतरनाक, IPL का इतिहास देख थर्रा जाएंगे गेंदबाज | ipl 2024 rcb vs csk virat kohli 76 runs away to score 8 thousand runs in ipl history | Patrika News
खेल

18 मई को Virat Kohli हो जाते हैं और खतरनाक, IPL का इतिहास देख थर्रा जाएंगे गेंदबाज

IPL के इतिहास में Virat kohli ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और आज 76 रन और बनाते ही नया कीर्तिमान लिख देंगे।

नई दिल्लीMay 18, 2024 / 05:51 pm

Vivek Kumar Singh

Virat Kohli
Virat Kohli Records in IPL: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 8000 रन बनाने के लिए सिर्फ 76 रनों की दरकार है। वह अगर आज के मैच में ऐसा कर लेते हैं तो इतिहास के किसी भी टी20 लीग में 8000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी के मैच में यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

18 मई को IPL में आग उगलता है कोहली का बल्ला

फिलहाल, कोहली ने आईपीएल में 250 मैच और 242 पारियां खेलकर 131.8 की स्ट्राइक रेट से 7924 रन बनाए हैं। उन्होंने 8 शतक और 55 अर्द्धशतक लगाए हैं। भारतीय दिग्गज ने हमेशा 18 मई को शानदार प्रदर्शन किया है। इससे पहले उन्होंने इस तारीख को दो शतक और एक अर्धशतक बनाया था। आईपीएल के 2013 सीजन में, 35 वर्षीय ने सीएसके के खिलाफ 18 मई को अर्धशतक बनाया। उन्होंने मैच के दौरान 29 गेंदों पर नाबाद 56 रन की पारी खेली। 18 मई को उनका पहला शतक 2016 में पंजाब किंग्स के खिलाफ आया था जब उन्होंने बेंगलुरु में 50 गेंदों पर 113 रन बनाए थे।

पिछले साल लगा चुके हैं शतक

18 मई को ही 2023 में उनका आखिरी शतक सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आया था, उन्होंने 63 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली थी। आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की रेस में कोहली सबसे आगे हैं और 13 मैचों में 155.16 की स्ट्राइक रेट से 661 रन बनाकर ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार हैं। हालांकि उनकी टीम बेंगलुरु 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है और अगले दौर में पहुंचने के लिए आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी।

Hindi News/ Sports / 18 मई को Virat Kohli हो जाते हैं और खतरनाक, IPL का इतिहास देख थर्रा जाएंगे गेंदबाज

ट्रेंडिंग वीडियो