scriptफिरोजपुर फीडर के जीर्णोद्धार का वादा कर भूल गए | forgot promise of restoration of ferozpur feeder | Patrika News
श्री गंगानगर

फिरोजपुर फीडर के जीर्णोद्धार का वादा कर भूल गए

– एक दशक से जर्जर हाल नहर की सुध लेने की चिंता किसी को नहीं
 

श्री गंगानगरJun 27, 2018 / 09:54 pm

vikas meel

ferozpur feeder

ferozpur feeder

श्रीगंगानगर.

गंगनहर को पानी देने वाली फिरोजपुर फीडर के जीर्णोद्धार का वादा कांग्रेस के शासन में भी हुआ और भाजपा के भी। लेकिन योजना दोनों सरकारों ने नहीं बनाई। चूंकि इस नहर के जीर्णोद्धार का मामला अंतरराज्यीय है, इसलिए राजस्थान और पंजाब दोनों सरकारों को इस पर बातचीत कर योजना बनानी होगी। लेकिन इसे गंगनहर क्षेत्र के किसानों का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि दोनों पार्टियों को प्रचंड बहुमत देने के बाद भी समस्या के समाधान के लिए राजस्थान सरकार ने पंजाब सरकार से बातचीत तक नहीं की। योजना बनना तो दूर की बात है। यह स्थिति तब है जब फिरोजपुर फीडर के जीर्णोद्धार पर होने वाला खर्च किसी अकेले राज्य को नहीं बल्कि दोनों राज्यों को मिलकर वहन करना है और इसके लिए बाकायदा हिस्सा तय है।

 

पिछले साल फिरोजपुर फीडर और राजस्थान फीडर के कॉमन बैंक की मजबूती, सिल्ट निकासी और हरिके हैडवक्र्स के गेटों की मरम्मत के नाम पर ली गई बंदी के दौरान पंजाब ने नहर की कई बुर्जियों पर सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त लाइनिंग की मरम्मत करवाई थी। इसका नतीजा यह हुआ कि आरडी 55 से 168 तक जहां नहर की क्षमता 6000 क्यूसेक होने के बावजूद 4200-4300 क्यूसेक पानी ही चलाया जाता था वह मरम्मत के बाद 5200 क्यूसेक तक चल गया। अब अगर पूरी नहर का जीर्णोद्धार हो जाए तो नतीजा गंगनहर के किसानों के लिए सुखद ही रहेगा।

 

जीकेएस का मुद्दा

पिछले साल फिरोजपुर फीडर का पटरा दो बार धंसा था तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पृथीपाल सिंह संधू और गंगनहर किसान समिति के रणजीतसिंह राजू और संतवीरसिंह मोहनपुरा सहित अन्य नेताओं ने फिरोजपुर फीडर का दौरा किया तब पता चला कि नहर की हालत कैसी है। संधू और गंगनहर किसान समिति तब से लेकर आज तक फिरोजपुर फीडर के जीर्णोद्धार का मुद्दा लगातार उठा रहे हैं। संधू तो यहां तक कहते हैं कि गंगनहर में पानी की मांग करना उस समय बेमानी लगता है जब फिरोजपुर फीडर की स्थिति सामने आती है। किसानों को यह समझना होगा कि जब तक फिरोजपुर फीडर का जीर्णोद्धार नहीं हो जाता तब तक पानी का संकट यूं ही बना रहेगा। नहर के क्षतिग्रस्त होने से पानी की जितनी भी क्षति होगी वह गंगनहर के किसानों की होगी। पंजाब के किसानों को इससे कोई क्षति नहीं होगी।

 

Home / Sri Ganganagar / फिरोजपुर फीडर के जीर्णोद्धार का वादा कर भूल गए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो