श्री गंगानगर

छोटे से गांव के इस युवक ने किया कमाल, फिल्म में देखा और बना दिया रोबोट

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

श्री गंगानगरSep 02, 2018 / 08:14 pm

Kamlesh Sharma

श्रीगंगानगर। कहते हैं प्रतिभा को साधन सुविधाओं या परिचय की जरूरत नहीं होती। तमाम अभावों और परेशानियों के बीच वह खुद के लिए स्थान बना ही लेती है। जी हां, कुछ एेसा ही कर दिखाया है गांव लूणिया के युवक राजकुमार ने।
राजकुमार ने बॉलीवुड की एक फिल्म में ‘मशीनी मानव’ यानी रोबोट बनाने की तकनीक क्या देखी, बस रोबोट बनाने की ही ठान ली। मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवार से संबंध रखने वाले राजकुमार के सामने बड़ी परेशानी थी इसके लिए रुपए जुटाने की। उसने मेहनत मजदूरी से प्राप्त रुपए में से कुछ राशि बचाई और बना डाला 65 हजार रुपए की लागत से साढ़े चार फीट लंबा 45 किलो वजनी रोबोट।
बांसवाड़ा में तिहरा हत्याकांड: पिता और 2 बेटों को सरेआम यूं उतारा मौत के घाट, वीडियो देख कांप जाएंगे


साइकिल, बाइक और कार की सामग्री की उपयोग
राजकुमार बताते हैं कि उन्होंने फिल्म में जब देखा कि रोबोट आसानी से काम कर सकता है तो मेहनत मजदूरी की राशि से रुपए बचाए। करीब साढ़े तीन वर्ष की अथक मेहनत के बाद 65 हजार रुपए खर्च कर बना दिया रोबोट।
उन्होंने बताया कि उनका बनाया यह रोबोट छह गिलास, ट्रे और जग उठाने की क्षमता रखता है। इसमें पांच दिन का बैटरी बैकअप भी है। उसने पहले रोबोट का डिजाइन कागज पर उकेरा और बाद में इसे असली रूप दिया।
उदयपुर में चार साल की मासूम से हैवान‍ियत, बच्ची की हालत देख मां—बाप के उड़े होश


रोबोट के अंग है स्वचालित
पांच दिन के बैटरी बैकअप वाले इस रोबोट के गर्दन और हाथ स्वचालित है तथा इसमें एक ऑटोमैटिक लिफ्ट पंप लगा है। लकड़ी के बने इस रोबोट में 12 वॉल्ट की आठ बैटरी है। इसमें रिमोट संचालित ऑटोमैटिक पानी की ट्रे भी लगी है। यह रॉबोट साढ़े चार फीट का है तथा इसका वजन 45 किलो है।
भाजपा का बूथ सम्मेलन: हुआ हंगामा आई हाथापाई की नौबत, पदाधिकारियों को सुनाई खरीखोटी

Hindi News / Sri Ganganagar / छोटे से गांव के इस युवक ने किया कमाल, फिल्म में देखा और बना दिया रोबोट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.