1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी साख और ग्रामीणों का भरोसा तोड़ रहे मिनी बैंकों के घोटाले

-सहकारिता को भी लग रहा बट्टा -जिले के 128 मिनी बैंकों में 240 करोड़ जमा

2 min read
Google source verification
  • श्रीगंगानगर.जिले में 342 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के तहत 128 मिनी बैंक संचालित हो रहे हैं। इनमें ग्रामीणों के करीब 240 करोड़ रुपए बचत और स्थाई जमा खातों में जमा है। हाल ही में ग्राम सेवा सहकारी समितियों में फर्जीवाड़े के मामले और शिकायतें सामने आई हैं। घोटालों- शिकायतों ने ग्रामीणों का विश्वास हिलाकर रख दिया है। जैतसर क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समिति दो जीबी ए के तीन जीबी मिनी बैंक में हुआ फर्जीवाड़ा का इसका एक बड़ा उदाहरण है। इस मिनी बैंक से 8.97 करोड़ रुपए का गबन हो गया। ऐसी घटनाएं स्थानीय समितियों की लापरवाही और प्रशासनिक निगरानी का अभाव दर्शाती है।

निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति

  • मिनी बैंकों का संचालन समितियों के व्यवस्थापक के जिम्मे है। वित्तीय लेन-देन की पूरी जिम्मेदारी व्यवस्थापकों की होती है। स्थानीय शाखा प्रबंधकों को छहमाही निरीक्षण करना होता है। अब तक का रिकॉर्ड बताता है कि निरीक्षण में केवल खानापूर्ति होती है। निरीक्षण में केवल रिपोर्ट देखी जाता है, जिससे वास्तव में वित्तीय लेन-देन की जानकारी नहीं होती।

आखिर गड़बड़ी है कहां ?

  • विभागीय अधिकारियों का दावा है कि बैंकिंग संचालन की नियमित जांच और ऑडिट की जा रही है। बावजूद इसके ऐसी गंभीर गड़बडिय़ों के मामले सामने आ रहे हैं। बड़ा सवाल यह है कि सिस्टम में कोई कमी है या जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह है। घोटाले के बाद दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक ने श्रीगंगानगर के 128 मिनी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

जमा राशि की चिंता

  • इन मिनी बैंकों में हुए घोटालों ने ग्रामीणों को चिंता में डाल दिया है। उपभोक्ता अपनी जमा राशि को लेकर चिंतित हैं और कुछ लोग जमा पूंजी निकालने का मानस बना रहे हैं।

फैक्ट फाइल

दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक: 01

दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी शाखा बैंक: 22

ग्राम सेवा सहकारी समितियां: 342

मिनी बैंक: 128

मिनी बैंक में जमा राशि:240 करोड़

इनका कहना है

  • श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ जिले में 128 मिनी बैंक संचालित किए जा रहे हैं। इनमें बचत राशि की पूरी जिम्मेदारी समिति व्यवस्थापक की होती है। इनका निरीक्षण स्थानीय शाखा प्रबंधकों के माध्यम से छह माह में एक बार करना होता है। गड़बडिय़ों पर अंकुश लगाया जा रहा है।संजय गर्ग, एमडी, दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक, श्रीगंगानगर ।







बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग