scriptविधायक से व्यापारी समस्याएं विधानसभा में उठाने का आह्वान | MLA urges to raise business problems in assembly | Patrika News
श्री गंगानगर

विधायक से व्यापारी समस्याएं विधानसभा में उठाने का आह्वान

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

श्री गंगानगरMar 23, 2019 / 01:04 pm

Rajaender pal nikka

business problems

विधायक से व्यापारी समस्याएं विधानसभा में उठाने का आह्वान

– विधायक बावरी ने समस्त व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वे व्यापारी वर्ग के साथ-साथ किसानों की समस्याओं को विधानसभा में अवश्य उठाएंगी

-व्यापार मंडल में स्नेह मिलन समारोह आयोजित

अनूपगढ़.धान मंडी स्थित व्यापार मंडल भवन में व्यापार मंडल अध्यक्ष भजन कामरा की अध्यक्षता में समस्त व्यापारियों का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी के अलावा व्यापार मंडल सचिव राजेश सैन, कोषाध्यक्ष मोहन बजाज,उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गिल, किसान नेता जलंधर सिंह तूर, अनिल माहेश्वरी, साहिल कामरा, लॉयंस क्लब के रीजन चेयरमैन सोहनलाल मिढ़ा, स्थानीय अध्यक्ष दयाराम चराया, भारत विकास परिषद अध्यक्ष राजेन्द्र गौड, सचिव रमेश शेवकानी सहित मंडी के अनेक व्यापारी मौजूद थे।
इस अवसर पर विधायक संतोष बावरी तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष कामरा सहित अन्य वक्ताओं ने व्यापारियों के साथ-साथ किसानों की खुशहाली और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए एक-दूसरे को बधाईयां दी और ऐसे आयोजनों की परपरा को अच्छा बताया।
-विधायक से विधानसभा में व्यापारियों की समस्याएं उठाने का आह्वान
कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए प्रतिष्ठित व्यापारी ओम लखेसर ने विधायक के समक्ष मांग रखते हुए कहा कि अनूपगढ़ एक कृषि प्रधान इलाका है तथा किसानों, व्यापारियों के दृष्किोण से इंदिरा गांधी नहर परियोजना की वितरिकाओं का जीर्णोंदार करवाने, गंग कैनाल तथा पंजाब के पैर्टन पर इस क्षेत्र के खालों को बनवाने तथा मूंग, चना तथा सरसों की फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीद आढ़तियों के माध्यम से करवाने एवं उन्हें आढ़त दिलवाने की मांग विधानसभा में पूरी ताकत के साथ उठाएं,
जिस पर विधायक बावरी ने समस्त व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वे व्यापारी वर्ग के साथ-साथ किसानों की समस्याओं को विधानसभा में अवश्य उठाएंगी। इसके अलावा भी वे समय-समय पर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु प्रयासों को जारी रखेंगी।

Home / Sri Ganganagar / विधायक से व्यापारी समस्याएं विधानसभा में उठाने का आह्वान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो