6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में ग्राम पंचायतों को लेकर आई बड़ी खबर, फिर बढ़ी पुनर्गठन की समय सीमा; अधिसूचना जारी

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के पुनर्गठन की तारीख में बड़ा बदलाव किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan new map

राजस्थान (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Gram Panchayat News: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के पुनर्गठन के लिए आमजन और जनप्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम की तिथियों को आगे बढ़ाने का निर्णय किया गया है। इसके लिए विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त डॉ.जोगाराम ने एक परिपत्र जारी किया है। इसमें यह प्रक्रिया 30 मार्च से 21 मई तक आयोजित की जाएगी।

जिले में ग्रामीणों ने नई ग्राम पंचायतें, पंचायत व पंचायत समितियों बनाने के प्रस्ताव उपखंड अधिकारी के माध्यम से जिला स्तर पर भिजवाए गए हैं। यहां पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) के स्तर पर इस पर कार्य चल रहा है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में ग्राम समितियों का होगा गठन, 15 मई तक अब इन पंचायतों का नंबर

यह रहेगा कार्यक्रम

31 मार्च से 30 अप्रेल 2025 तक प्रस्तावों को प्रकाशित कर उन पर आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। 10 मई तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। फिर अंतिम प्रस्ताव 11 से 20 मई तक पंचायती राज विभाग को भेजे जाएंगे। राज्य स्तर पर प्रक्रिया चार जून तक संपन्न होगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की इन ग्राम पंचायतों को शहरी सीमा में किया शामिल, सरकार ने जारी किए आदेश