scriptvideo: रामदेवरा यात्रियो का उमड़ा हुजूम | The journey of the peer mela | Patrika News
श्री गंगानगर

video: रामदेवरा यात्रियो का उमड़ा हुजूम

राजियासर (श्रीगंगानगर) नेशनल हाईवे एनएच 62पर इन दिनो रामदेवरा रुणेचा जाने वाले यात्रीयो की कतारे लगी हुई है, रोजाना पैदल यात्रियो की संख्या बढने पर 

श्री गंगानगरAug 17, 2017 / 09:13 am

pawan uppal

The journey of the peer mela

रोजाना पैदल यात्रियो की संख्या बढने पर वाहन चालक धीमी गति से चल रहे है

 राजियासर (श्रीगंगानगर) नेशनल हाईवे एनएच 62पर इन दिनो रामदेवरा रुणेचा जाने वाले यात्रीयो की कतारे लगी हुई है, रोजाना पैदल यात्रियो की संख्या बढने पर वाहन चालक धीमी गति से चल रहे है, रामदेवरा के लिए पंजाब हरियाणा तक के लोग संघ के साथ दर्जनो की संख्या में पैदल चल रहे है। यहां के शिव मन्दिर के पास अबोहर की नौजवान सभा की सभा तरफ भंडारा लगाया हुआ भंडारे में पैदल यात्रियो के लिए सब तरह की मुलभुत सुविधाएं निशुल्क दी जा रही है,शिव मन्दिर के पास टेन्ट लगाकर लोगो को सेवाएं दी जा रही है। बाबा के जयकारे व डीजे की धुन पर नाचते गाते यात्री थकान को भुल जाते है। दिनरात चौबिसों घंटो हाईवे पर यात्रियो के जत्थे चल रहे है। पैदल यात्रियो में बड़े बुजूर्ग, महिलाएं व बच्चो सहित पैदल यात्रा कर रहे है।
Video: हाईमास्ट लाइट हो रही कबाड

होटल वालो की चांदी

सावण में मंदी की मार झेल रहे होटल संचालको की पैदल यात्रियो के चलने पर चांदी हुई है। होटल संचालक यात्रियो के लिए दुकान के आगे दरी, तरपाल आदि बिछा रखे है। और आओ भक्तो के साथ यात्रियो की मान मनुहार कर रहे है।
कर रहे है सेवा

पैदल चल रहे यात्रियो के लिए सेवादार फल-फ्रूट, जल व मेडिसीन देकर सेवा कर रहे है। जगह जगह से दर्जनो संघ रवाना-आर्थिक स्तर को देखते हुए भी इस बार पैदल यात्रियो की संख्या पर कोई असर नही पड़ा है। जोश व जूनून के साथ साथ यात्री नाचते गाते चल रहे है। हांलाकी इस बार पिछले साल की अपेक्षा कुछ असर पड़ा है।
गूंजे रामसा पीर के जयकारे

जय रामसा पीर, नाच नाच के आयो रे पसीनो, मोर बोले बाबाजी थारो मोर बोले रे के गीत हाईवे पर गूंज रहे है। यात्रियो के चलने पर बीकानेर रोड़ पर चहल पहल होने से वातावरण भक्तिमय हो गया है।
जगह जगह लगे है भंडारे

पैदल यात्रियो के निशुल्क भंडारे को लेकर दूर दराज के सेवादारो ने सूरतगढ से लेकर बीकानेर तक जगह जगह भंडारे लगा रखे है। भंडारे में पैदल यात्रियो को खाना पीना, दवाईंया व नहाने धोने तक की मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे है। वहीं कई संघ अपने सामान ट्रेक्टर ट्राली, जीप, टेम्पो व अन्य वाहनो के साथ राशन पानी लेके चल रहे है। जहां भी संघ रुक जाता है वही उनके लिए खाना पकाने का इंतजाम कर दिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो