12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हथेलियों पर आई लाडो

यह दृश्य देखकर दिल को सुकून मिला कि बालिकाओं की इस कदर कद्र भी की जाती है।

2 min read
Google source verification
college student

श्रीगंगानगर.

देशभर में महिला सशक्तीकरण और बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। जहां एक ओर, बेटियों के कोख में कत्ल की खबरें गाहे-बगाहे मिलती रहती हैं। वहीं, जिला मुख्यालय स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को बालिका सशक्तीकरण की एक खूबसूरत बानगी देखने को मिली। यह दृश्य देखकर दिल को सुकून मिला कि बालिकाओं की इस कदर कद्र भी की जाती है।

नींद खुली पर अब भी आधी


छात्र संघ अध्यक्ष अंबर जयपाल ने अपने कार्यालय का उद्घाटन मोहनपुरा रोड स्थित विवेक आश्रम (अनाथ आश्रम) की एक बालिका गायत्री से करवाया। कॉलेज के गेट से छात्र संघ कार्यालय तक स्टूडेंट्स ने अपनी हथेलियां जमीन पर रखीं और बालिका गायत्री इन हथेलियों पर पांव रखकर आई। किसी वीआईपी के लिए लोग पलक पावड़े बिछाते हैं लेकिन यहां स्टूडेंट्स ने गायत्री के लिए हथेलियां बिछा दीं। इस दृश्य को देखकर कॉलेज के हर छात्र के चेहरा दमक रहा था। कार्यक्रम में शामिल हुए हर व्यक्ति ने इस अनूठी पहल की तारीफ की। इस बीच बेटी गायत्री को कॉलेज प्राचार्य तक भी लेकर गए।


बेटी गायत्री कक्षा आठवीं में अध्ययन है।

विद्यार्थियों के ज्ञान से तय होगी नई शिक्षा नीति


तीन साल पहले ही तय कर लिया
जयपाल ने बताया कि तीन साल पहले उन्होंने छात्र राजनीति में कदम रखा तो यह तय कर लिया था कि अगर कॉलेज का अध्यक्ष बना तो कार्यालय का उद्घाटन किसी राजनेता,अभिनेता या अधिकारी के बजाय बालिका से करवाऊंगा। मंगलवार को यह तमन्ना पूरी हो गई। ऐसा करके मेरे दिल को बहुत सुकून मिला।

छात्र संघ अध्यक्ष अंबर जयपाल ने अपने कार्यालय का उद्घाटन मोहनपुरा रोड स्थित विवेक आश्रम (अनाथ आश्रम) की एक बालिका गायत्री से करवाया। कॉलेज के गेट से छात्र संघ कार्यालय तक स्टूडेंट्स ने अपनी हथेलियां जमीन पर रखीं और बालिका गायत्री इन हथेलियों पर पांव रखकर आई।