scriptVideo: गेहूं का उठाव धीमी गति से, ६५ हजार थैला पड़ा खुले आसमान में | Video: gharsana agriculture hindi news | Patrika News
श्री गंगानगर

Video: गेहूं का उठाव धीमी गति से, ६५ हजार थैला पड़ा खुले आसमान में

– मौसम परिवर्तन होने पर उठाव क्षमता बढाई

श्री गंगानगरMay 11, 2018 / 05:34 pm

सोनाक्षी जैन

gharsana agriculture hindi news

gharsana agriculture hindi news

घड़साना. भारतीय खाद्य निगम द्वारा समर्थन मूल्यों पर खरीद किये गेहूं का उठाव धीमी गति से हो रहा है। खरीद किए गए गेहूं में से अभी भी ६५ हजार थैला खुले आसमान में पड़ा है। तीन दिन पूर्व बरसात के चलते हजारों थैला गेहूं भीग गया था। इस गेहूं में कई थैला में भरा गेहूं भीग कर खराब होने की संभावना है। एफसीआई अधिकारी खराब गेहूं की गुणवता सही बता कर भण्डारण कर रहे हैं। अधिकारियों मुताबिक भीगे गेहूं को सुखा कर उठाव किया जाएगा।
एफसीआई के खरीद प्रभारी रामकिशन भाम्भू ने बताया कि गेहूं की खरीद शुरु होने के बाद १० मई तक ३ लाख १५ हजार से अधिक थैला गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि खरीदे गए गेहूं का स्टेट वेयरहाउस तथा किराये पर लिए गए गोदामों में जितना भी खाली स्थान मिला, उसमें गेहूं का भण्डारण कर गोदामों को पूरा भर दिया है। वर्तमान में गोदामों में जगह नहीं होने धानमंडी शेडों में गेहूं का भण्डारण करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि खरीद गए ३.१५ लाख थैला गेहूं मेंं २.५१ लाख थैला गेहूं का उठाव कर दिया है। शेष ६५ हजार थैला गेहूं का उठाव धानमंडी शेड में किए जाने पर आगामी चार-पांच दिनों में उठाव कर लिया जाएगा। प्रभारी भाम्भू ने बताया कि मौसम परिवर्तन के चलते उठाव क्षमता बढाकर वर्तमान में प्रतिदिन १५ हजार थैला गेहूं का उठाव किया गया है।
वहीं भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेहंू का भुगतान भी समय पर करने पर किसानों ने राहत की सांस ली है। एफसीआई द्वारा १.९० लाख थैला गेहूं के एवज में १६ करोड़ ४८ लाख २५ हजार रुपए का भुगतान किसानों के बैंक खातों में ऑन लाइन जमा कर दिए हैं। उठाव हुए शेष गेहूं का भुगतान भी शीघ्र आने वाले है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो