scriptचीन ने लद्दाख की पहाड़ियों पर बढ़ाई सेना, तो हिन्दुस्तान ने भी तैनात कर दिया ‘जंगी’ टैंकों का बेड़ा | Indian army deploy tankers on Laddakh border as China increases military | Patrika News
71 Years 71 Stories

चीन ने लद्दाख की पहाड़ियों पर बढ़ाई सेना, तो हिन्दुस्तान ने भी तैनात कर दिया ‘जंगी’ टैंकों का बेड़ा

चीन लद्दाख इलाके में लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। यही नहीं, कुछ दो साल पहले चीनी सैनिक झंडा लिए सीमा के अंदर तक घुस आए थे।

श्री गंगानगरJul 20, 2016 / 10:03 am

Nakul Devarshi

भारतीय सेना ने लद्दाख की 14 हजार फुट ऊंची पहाडिय़ों पर 100 टी-72 टैंक तैनात किए हैं। ये पहाडिय़ां चीन की सीमा के पास हैं। ये टैंक 1971 की जंग के नायक थे। इन पहाडिय़ों के उस पार चीन की ओर से सेना में इजाफा किए जाने के जवाब में भारतीय सेना ने ऐसा कदम उठाया।
इलाके में तैनात लेफ्टिनेंट जनरल एसके पटयाल ने कहा कि हमें अपनी सीमाओं की रक्षा करनी है। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास और सेना की तैनाती में इजाफा करने जैसे तमाम काम करने होंगे। पटयाल ने चीन से सटी सीमा पर सेना और रक्षा मंत्रालय द्वारा सड़कों के विकास को लेकर सहमति जताई। चीन इस क्षेत्र को रणनीतिक तौर पर अहम मानता है।
चीन दिखा रहा भारत को आंख

अहम बात यह है कि इस इलाके के कई हिस्सों पर चीन अक्सर अपना दावा जताता रहा है। यही वजह है कि वह लद्दाख इलाके में लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। यही नहीं, कुछ दो साल पहले चीनी सैनिक झंडा लिए सीमा के अंदर तक घुस आए थे।

Hindi News/ 71 Years 71 Stories / चीन ने लद्दाख की पहाड़ियों पर बढ़ाई सेना, तो हिन्दुस्तान ने भी तैनात कर दिया ‘जंगी’ टैंकों का बेड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो