कृष्ण चौहान-जिले में प्राइमरी व सेकंडरी में हर ब्लॉक में पद रिक्त,शिक्षकों को 21 से 30 हजार तक मिलेगा वेतन -12 नवंबर तक नियुक्ति के जारी होंगे आदेश,19 से कर सकेंगे कार्य,सेवानिवृत शिक्षक को भी मिलेगा मौका
विद्या संबल योजना:स्कूलों में गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू,पहले दिन अच्छा रूझान
-जिले में प्राइमरी व सेकंडरी में हर ब्लॉक में पद रिक्त,शिक्षकों को 21 से 30 हजार तक मिलेगा वेतन
-12 नवंबर तक नियुक्ति के जारी होंगे आदेश,19 से कर सकेंगे कार्य,सेवानिवृत शिक्षक को भी मिलेगा मौका
श्रीगंगानगर.शिक्षा विभाग की विद्या संबल योजना के तहत अब रीट उत्तीर्ण युवा गेस्ट फैकल्टी के रूप में सेवाएं दे पाएंगे। इसके लिए बुधवार से श्रीगंगानगर जिले के हर ब्लॉक में प्रक्रिया शुरू हो गई। व्याख्याता,वरिष्ठ अध्यापक लेवल-एक व दो,प्रयोगशाला सहायक व शाररीरिक शिक्षकों के 100 प्रतिशत पदों को भरा जाएगा। इन पर गेस्ट फैकल्टी के रूप में शिक्षकों को लगाया जा रहा है। इसमें सेवानिवृत शिक्षकों को भी मौका मिलेगा। हालांकि मंगलवार को स्कूलों में खाली पदों को लेकर सूची जारी हो गई है। जिससे उन्हें भी स्कूलों में पढ़ाने का सुनहरा अवसर मिल पाएगा। ऐसे में सभी बेरोजगार युवाओं के लिए एक राह खुल गई है। गौरतलब है कि इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार की ओर से संचालित स्कूलों में गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जाएगी। इससे फैकल्टी की कमी को पूरा किया जा सकेगा। विद्या संबल योजना के तहत स्कूलों की सूची जारी हो चुकी है। अब बुधवार से स्कूलों में आवेदन किए जा सकेंगे। सभी पीइइओ को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं,बाद में मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी।
----------
यह है पद---व्याख्याता,वरिष्ठ अध्यापक,अध्यापक लेवल एक व दो,प्रयोगशला सहायक और शारीरिक शिक्षक लगाए जाएंगे।
क्या रहेगी योग्यता--इन पदों के सेवा नियमों के अनुसार सीधी भर्ती के लिए जरूरी योग्यता रखने वाले आवेदन कर सकते हैं।
खाली पदों का प्रकाशन-स्कूल वाइज खाली पदों का प्रकाशन पीइइओ के नोटिस बोर्ड,क्षेत्र या गांव के सार्वजनिक स्थान,डीइओ प्रांरभिक व माध्यमिक कार्यालय पर और विभागीय वेबसाइट पर किया जाएगा।
आवेदन के लिए आयु सीमा--65 वर्ष तक की आयु के सेवानिवृत्त शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावानिजी अभ्यर्थी संबंधित पद की पात्रता के हिसाब से योग्यता रखने पर आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन कहां पर किया जाएगा--शिक्षा विभाग ने आवदेन का प्रारूप भी जारी किया है। यह प्रारूप पूर्ण रूप से भरकर समस्त आवश्यक दस्तावेजों को संलग्र कर विभाग की ओर से दी गई समय सारणी के अनुसार स्कूल समय में संबंधित स्कूल में प्राचार्य या पीइइओ को आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी आवेदन के लिए खुद उपस्थिति होगा।
वरीयता का निर्धारण--गेस्ट फैकल्टी के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के बाद स्कूल की ओर से सूची प्रकाशित की जाएगी। इसमें खाली पदों के हिसाब से विषयवार वरीयता सूची प्रकाशित होगी। वरीयता सूची पद प्रकाशित होगी। वरीयता सूची पद की वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 75 फीसदी और प्रशैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 25 फीसदी अंक भार जोडकऱ नियुक्ति की जाएगी।
--------------------
आवेदन की प्रक्रिया शुरू,19 तक कार्यग्रहण
आवेदन की अंतिम तिथि दो से चार नवंबर तक है। सूची का प्रकाशन पांच नवंबर व पात्रता की जांच व वरीयता सूची का प्रकाशन सात नवंबर को होगा। नौ नवंबर तक आपतितयां मांगी जाएंगी और 10 को अंतिम वरीयता सूची प्रकाशित होगी। इसके बाद 11 को मूल दस्तावेजों की जांच केबाद 19 तक कार्यग्रहण की अंतिम तिथि तय की है।
विवाद निस्तरण के लिए समिति का भी किया गठन
शिक्षा विभाग ने पात्रता या वरियता के संबंध में किसी भी विवाद के निपटरे के लिए विभाग ने जिला स्तरीय परिवेदना समिति का गठन भी किया है। इसमें मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अध्यक्ष,डीइओ प्रांरभिक व डीइओ माध्यमिक,संबंधित ब्लॉक का सीबीइओ को सदस्य बनाया गया है।
------------
मानदेय प्रति घंटा 400 रुपए तक मिलेगा
पद कक्षा प्रति घंटा मानदेय प्रतिमाह
लेवल 1 व 2 1 से 8तक 300 रु 21 हजार रु
व.अध्यापक 9 से 10 तक 350 रु 25 हजार रु
व्याख्याता 11 सक 12 तक 400 रु 30 हजार रु
प्रयोगशाला सहायक व शारीरिक शिक्षक को प्रति घंटा तीन सौ रुपए व 21 हजार रुपए अधिकतम प्रति माह दिया जाएगा।
विद्या संबल योजना में प्रांरभिक शिक्षा में रिक्त पद
विषय पद
तृतीय श्रेणी अध्यापक एल-1 165
तृतीय श्रेणी अध्यापक एल-दो हिंदी 3
तृतीय श्रेणी अध्यापक एल-दो अंग्रेजी 51
तृतीय श्रेणी अध्यापक एल-2 गणित व विज्ञान 104
तृतीय श्रेणी अध्यापक एल-2 सा.वि. 42
तृतीय श्रेणी अध्यापक एल-2 संस्कृतक 4
तृतीय श्रेणी अध्यापक एल-2 पंजाबी 221
तृतीय श्रेणी अध्यापक एल-2 उर्दु 01
कुल 591
वेतन व्यवस्था के लिए जिले में लगाए शिक्षक 70
------
माध्यमिक शिक्षा विभाग 1109
वेतन व्यवस्था के लिए जिले में लगाए शिक्षक 230
----------
विद्या संबल योजना में श्रीगंगानगर जिले में प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा में करीब 1700 पद रिक्त है। इन पर विभाग की गाइड लाइन के अनुसार नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रिक्त पदों की सूची जारी कर दी गई है। इस योजना में पहले दिन अच्छा रूझान देखने को मिला है।
पन्ना लाल कड़ेला,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी,श्रीगंगानगर।