scriptशर्मनाकः पुलिसवाले ने सोचा मेरे कोई क्या बिगाड़ लेगा, लेकिन एसपी ने पर रेड करा दी, गंदा काम करती मिली पत्नी समेत कई अरेस्ट | Shameful: The policeman thought what can anyone do to me, but the SP got the place raided, many including his wife were found doing dirty work and arrested. Shameful: The policeman thought what can anyone do to me, but the SP got the place raided, many including his wife were found doing dirty work and arrested. | Patrika News
बांसवाड़ा

शर्मनाकः पुलिसवाले ने सोचा मेरे कोई क्या बिगाड़ लेगा, लेकिन एसपी ने पर रेड करा दी, गंदा काम करती मिली पत्नी समेत कई अरेस्ट

इस मामले में अब तक पांच गिरफ्तार किए जा चुके हैं। डोडा पोस्त की तस्करी का यह पूरा खेल उजागर हुआ है।

बांसवाड़ाMay 25, 2024 / 11:39 am

JAYANT SHARMA

Rajasthan Police News: बांसवाड़ा जिले के एसपी ने जिले के राज तालाब थाने में तैनात सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। कल रात उसके खिलाफ एक्शन लिया गया हैं। इससे पहले कल दोपहर में उसे अरेस्ट किया गया था और कल शाम उसके घर पर भी रेड की गई थी। घर से पत्नी को भी अरेस्ट कर लिया गया। इस मामले में अब तक पांच गिरफ्तार किए जा चुके हैं। डोडा पोस्त की तस्करी का यह पूरा खेल उजागर हुआ है।
पुलिस ने बताया कि सुनील नाम के सिपाही को पकड़ा गया था। वह पहले डोडा का नशा करता था और धीरे धीरे उसकी तस्करी करने लग गया। उसके बाद उसने अपने घर तक से तस्करी शुरू कर दी और यह काम पत्नी गुड्डी को सौंप दिया। करीब पांच हजार रूपए किलो तक में माल बेचा जा रहा था। तस्करी में साथ देने वाले सिपाही सुनील के साथी सहीराम और कालूराम को भी अरेस्ट कर लिया गया। उसके बाद पूछताछ में पता चला कि वह माल एमपी के रतलाम से लाता था तो रतलाम में भी लोकल पुलिस की मदद से रेड की गई और वहां से भी मुकेश नाम के एक व्यक्ति को पकडा गया है।
जानकारी में सामने आया कि वर्दी पहनकर माल लेकर कई बार सुनील खुद भी तस्करी कर चुका है। वह बीकानेर तक माल पहुंचा चुका है। उसके पास से कई लोगों के नंबर मिले हैं। उसे सस्पेंड कर दिया गया है। रिमांड पर लेने की भी तैयारी की जा रही है।

Hindi News/ Banswara / शर्मनाकः पुलिसवाले ने सोचा मेरे कोई क्या बिगाड़ लेगा, लेकिन एसपी ने पर रेड करा दी, गंदा काम करती मिली पत्नी समेत कई अरेस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो