घटना में बाइक सवार पूनम कुमार को गंभीर चोटें आईं। हालत की गंभीरता को देखते उसे तत्काल एंबूलेंस के जरिए जिला आरबीएम अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने पूनम कुमार को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही घटना स्थल से उसकी क्षतिग्रस्त बाइक को भी कब्जे में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक पूनम कुमार की वर्ष 2018 में पहली पोस्टिंग अलीपुर डीग में हुई थी, वहां से बीते साल ही यह ट्रांसफर होकर महात्मा गांधी राजकीय अंग्रजी माध्यम स्कूल में आया था।
Bharatpur Road Accident : पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हालहादसे में पूनम कुमार की मौत की खबर सुनकर उसकी पत्नी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुराहाल हो रहा है। पूनम के अबोध बेटे को तो पता ही नहीं है कि आखिर हुआ क्या है। सभी को रोता-विलखता चीखता देख वह भी रो रहा है। पूनम के स्कूल के स्टाफ के सदस्यों ने बताया पूनम सौम्य प्रवृत्ति का था।