scriptcbse.nic.in CBSE 10th, 12th Results 2024: 10वीं और 12वीं के नतीजों को लेकर आई अपडेट खबर, ऐसे देखें अपना रिजल्ट | CBSE 10th 12th Results Soon on DigiLocker, cbse gov in and cbseresults nic in | Patrika News
भोपाल

cbse.nic.in CBSE 10th, 12th Results 2024: 10वीं और 12वीं के नतीजों को लेकर आई अपडेट खबर, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

सीबीएसई एमपी रीजन के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 मई तक जारी हो सकता है। बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम पूरा कर लिया है>>

भोपालMay 08, 2024 / 05:23 pm

Manish Gite

Central board of secondary education bhopal
CBSE 10th and 12th Result 2024 – मध्यप्रदेश के सीबीएसई स्कूलों के स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है। मध्यप्रदेश के करीब साढ़े चार लाख से अधिक बच्चों की मेहनत का फल अगले कुछ ही दिनों में मिलने जा रहा है। सीबीएसई का रिजल्ट 15 मई के आसपास जारी कर दिया जाएगा। इस बार भी 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को एक साथ जारी करने की कवायद की गई है। रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट CBSE.GOV.IN पर सबसे पहले जारी किया जाएगा।
सीबीएसई (Central board of secondary education bhopal) एमपी रीजन के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 मई तक जारी करने की तैयारी है। बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम पूरा कर लिया है, वहीं रिजल्ट बनाने का काम किया जा रहा है। रिजल्ट सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा। इसके साथ ही यह रिजल्ट एसएमएस, डिजिलॉकर पर भी देखा जा सकता है।
इस साल देशभर में 10वीं की परीक्षा 7240 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 6759 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। पिछले साल 12वीं के रिजल्ट की बात करें तो 90.68 फीसदी लड़कियों ने बाजी मारी थी और 84.67 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। 10वीं की बात करें तो पिछले साल 93.12 फीसदी रिजल्ट आया था। देशभर में कुल 21 लाख 84 हजार 117 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 20 लाख 16 हजार 779 स्टडेंट्स ने परीक्षा दी थी।
CBSE 10th 12th Result 2024: इंतजार खत्म होगा, इस दिन जारी होगा रिजल्ट, देखें अपडेट्स
12th Result 2024- मई में ही आएगा 12वीं का रिजल्ट, यहां देखते रहें अपडेट

मतदान के बाद रिजल्ट

सूत्रों के मुताबिक परीक्षा समाप्त होने के अंतिम दिन से करीब 40 दिनों का अंतर रिजल्ट घोषित करने में रखा जाता है। पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 12 मई को जारी किया गया था। जबकि इससे पहले 2022 में 17 मई को रिजल्ट घोषित किया गया था। बात 2021 की करें तो 12वीं का रिजल्ट 3 मई को घोषित हुआ था। चुनाव की दृष्टि से इस बार माना जा रहा है कि रिजल्ट 7 मई और 13 मई के मतदान के बाद कभी भी घोषित हो सकता है।

इन वेबसाइट पर आएगा रिजल्ट

https://results.cbse.nic.in/
https://cbseresults.nic.in
https://cbse.nic.in

ऐसे देखें अपने नंबर

0-सीबीएसई की वेबसाइट है cbse.gov.in/
0-इसके होमपेज पर जाने पर आपको लिंक मिलेगी।
0-सीबीएसई 10वीं या 12वीं रिजल्ट पर क्लिक करें।
0-इसके बाद रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल कोड भरें।
0-जानकारी भरने के बाद आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगे नंबर।
0-इसका स्क्रीन शॉट् लेकर प्रिंट कर लें।
0-फाइनल मार्कशीट स्कूल में मिलेगी।

SMS से पता करें रिजल्ट

बोर्ड ने पिछले साल की तरह इस साल भी मोबाइल से एसएमएस करके भी रिजल्ट पता करने की व्यवस्था की है। छात्र अपने मोबाइल फोन से एक SMS कर अपने इनबॉक्स में नंबर देख सकते हैं। सीबीएसई जल्द ही एसएमएस के कोड और फोन नंबर जारी करने वाला है।

डिजी लॉकर पर रिजल्ट

सीबीएसई का रिजल्ट जानने के लिए डीजी लॉकर भी अच्छा ऑप्शन है। यदि वेबसाइट स्लो चल रही है, एसएमएस काम नहीं कर पा रहा है तो डिजी लॉकर पर भी आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं। भारत सरकार की ओर से लांच किया गया यह एक सुरक्षित डिजिटल प्लेटफॉर्म है। छात्र डिजी लॉकर में एक अकाउंट बना सकते हैं, जिसमें सीबीएसई मार्कशीट और सर्टिफिकेट को डिजिटल फार्मेट से एक्सेस कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें

सीबीएसई (CBSE) भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय
Rohit Nagar, Phase-II, Ward No.53, Bawadia Kalan, Bhopal (mp)-462039

Home / Bhopal / cbse.nic.in CBSE 10th, 12th Results 2024: 10वीं और 12वीं के नतीजों को लेकर आई अपडेट खबर, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो