scriptIPL 2024 में 8 साल बाद बने ये 8 संयोग, सनराइजर्स हैदराबाद का चैंपियन बनना तय! | sunrisers hyderabad can become champion in IPL 2024 these 8 coincidences are happening after 8 years | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024 में 8 साल बाद बने ये 8 संयोग, सनराइजर्स हैदराबाद का चैंपियन बनना तय!

IPL 2024 में चैंपियन बनने वाली टीम की फलोदी सट्टा बाजार से लेकर कई दिग्‍गजों ने पहले से ही भविष्‍यवाणी कर दी है। लेकिन, 8 साल बाद 8 ऐसे अद्भुत संयोग बन रहे हैं, जो सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बना रहे हैं। आइये आपको भी बताते हैं कि ये 8 संयोग कौन से हैं?

नई दिल्लीMay 25, 2024 / 11:19 am

lokesh verma

IPL 2024
IPL 2024: 26 मई को आईपीएल के 17वें सीजन का चैंपियन मिल जाएगा। शुक्रवार रात आईपीएल 2024 के क्‍वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब खिताबी मुकाबला रविवार को केकेआर और एसआरएच के बीच खेला जाएगा। इससे पहले आईपीएल 2024 में चैंपियन बनने वाली टीम को लेकर भविष्‍यवाणी का दौर शुरू हो गया है। कुछ दिग्‍गज जहां केकेआर को फेवरेट बता रहे हैं तो कुछ एसआरएच के जीतने की भविष्‍यवाणी कर रहे हैं। लेकिन, 8 साल बाद 8 ऐसे अद्भुत संयोग भी बन रहे हैं, जो एक टीम को फिर से चैंपियन बना रहे हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता था 2016 का आईपीएल

दरअसल, 8 साल पहले यानी 2016 का आईपीएल सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता था। उस सीजन में कुछ ऐसी चीजें हुई थी, जो आईपीएल 2024 में भी घटित हुई हैं। ये एक-दो नहीं, बल्कि 8 ऐसी चीजें हैं, जो एक समान है। इन्‍हें देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस बार भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चैंपियन बनेगी। आइये आपको भी बताते हैं कि ये 8 संयोग कौन से हैं?

सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 का चैंपियन बना रहे ये 8 संयोग

1- 2016 में भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद टीम का कप्तान था और मौजूदा सीजन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस कप्तान हैं।

2- आईपीएल 2016 की तरह ही इस सीजन में एसआरएच के दोनों सलामी बल्‍लेबाज लेफ्टी हैं। 
3- 2016 में एसआरएच का एक ओपनर भारतीय और एक ऑस्ट्रेलियन था और इस बार भी ऐसा ही है।

4- 2016 में भी मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स प्लेऑफ्स के लिए क्‍वालीफाई नहीं कर सकी थीं।
यह भी पढ़ें

IPL 2024 के चैंपियन को लेकर दिग्गज खिलाड़ी ने की बड़ी भविष्यवाणी

5- आईपीएल 2016 में ऑस्ट्रेलिया का खब्‍बू सलामी बल्‍लेबाज टॉप स्कोरर था और इस बार भी।

6- सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2016 में फेयर प्ले अवॉर्ड जीता था और इस बार भी वह इस अवॉर्ड की दौड़ में सबसे आगे है।
7- विराट कोहली 2016 के आईपीएल में भी ऑरेंज कैप होल्‍डर थे और आईपीएल 2024 में अभी तक कोहली ही ऑरेंज कैप के दावेदार हैं।

8- आईपीएल 2016 में भी एसआरएच के साथ केकेआर और आरसीबी ने प्लेऑफ्स के लिए क्‍वालीफाई किया था।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IPL 2024 में 8 साल बाद बने ये 8 संयोग, सनराइजर्स हैदराबाद का चैंपियन बनना तय!

ट्रेंडिंग वीडियो