scriptआगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट के बाद बस में लगी आग, ड्राइवर की मौत…गोरखपुर से जा रही थी दिल्ली | Patrika News
इटावा

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट के बाद बस में लगी आग, ड्राइवर की मौत…गोरखपुर से जा रही थी दिल्ली

गोरखपुर से दिल्ली जा रही AC बस सामने चल रहे अज्ञात वाहन से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस में आग लग गई। किसी तरह यात्रियों ने कूद कर जान बचाई।

इटावाMay 25, 2024 / 10:17 am

anoop shukla

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 118 चौपला कट प्वाइंट के पास गोरखपुर से दिल्ली जा रही स्लीपर बस के आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई।
जिसके कारण यात्रियों में अफरा तफरी फैल गई । बस चालक की मौत हो गई जबकि 10 लोग झुलस गए। जिन्हें उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती कराया गया है। हादसा रात करीब ढाई बजे हुआ।
बस गोरखपुर से दिल्ली 45 यात्रियों को लेकर जा रही थी। चौपला कट प्वाइंट के पास तेज गति से बस अनियंत्रित हो गई और आगे जा रहे वाहन से टकरा गई। जिससे उसके इंजन में आग लग गई। यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। चालक नासिर उम्र 40 वर्ष पुत्र गुलजार निवासी टोला ढोलगंज थाना मंगलपुर गोरखपुर की मौत हो गई।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 10 झुलसे हुए लोगों को अस्पताल भेजा। बाकी यात्रियों को दूसरे वाहन से दिल्ली रवाना कर दिया गया। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह ने बताया कि चालक की मौत हुई है, 10 लोग झुलसे हैं। तीन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Hindi News/ Etawah / आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट के बाद बस में लगी आग, ड्राइवर की मौत…गोरखपुर से जा रही थी दिल्ली

ट्रेंडिंग वीडियो