शादी से पहले प्री-ब्राइडल त्वचा की पूरी देखभाल की प्रोसेस है। इसे 1 पूरा दिन स्पा में बिताकर या फिर 4 महीने की पूरी दिनचर्या को अपना कर पूरा किया जा सकता है। शादी के कुछ दिन पहले 1 दिन में प्री-ब्राइडल करवाना हो तो मेनीक्योर, पेडिक्योर, फेशियल, वैक्सिंग, थ्रेडिंग, हेयर स्पा, बॉडी पॉलिश, बॉडी मसाज करवा सकते हैं। अगर संभव हो तो गुलाब की पंखुडिय़ों वाले प्री-ब्राइडल बाथ भी लें।