scriptबच्चों में बढ़ रही है रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी: डॉक्टरों की चेतावनी | Decrease in immunity is increasing in children: Doctors warn | Patrika News
स्वास्थ्य

बच्चों में बढ़ रही है रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी: डॉक्टरों की चेतावनी

भारत में पांच साल से कम उम्र के बच्चों में एक गंभीर बीमारी तेजी से बढ़ रही है, जिसको डॉक्टर “अनिर्धारित इम्यूनोडिफीसिअन्सी” (Undiagnosed immune deficiency) कहते हैं. इसका मतलब है कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है.

जयपुरApr 28, 2024 / 04:15 pm

Manoj Kumar

immune deficiency Indian children

immune deficiency Indian children

भारत में पांच साल से कम उम्र के बच्चों में एक गंभीर बीमारी तेजी से बढ़ रही है, जिसको डॉक्टर “अनिर्धारित इम्यूनोडिफीसिअन्सी” (Undiagnosed immune deficiency) कहते हैं. इसका मतलब है कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है.
हर साल 22 से 29 अप्रैल को विश्व प्राथमिक इम्यूनोडिफीसिअन्सी सप्ताह (World Primary Immunodeficiency Week) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करना है. यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है और बच्चे बार-बार बीमार पड़ते हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि जागरूकता की कमी और इलाज की सुविधाओं के अभाव में ये बीमारी तेजी से बढ़ रही है. साथ ही, रिश््तेदारी में शादी (consanguineous marriages) करने वाली कम्युनिटीज में यह बीमारी ज्यादा देखने को मिलती है.
अगर आपका बच्चा बार-बार बीमार पड़ता है और उसे बार-बार एंटीबायोटिक दवाओं की जरूरत पड़ती है, तो यह इस बीमारी का संकेत हो सकता है. ऐसी स्थिति में डॉक्टर से जरूर संपर्क करें. जल्दी पता चलने पर इसका इलाज किया जा सकता है.

Home / Health / बच्चों में बढ़ रही है रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी: डॉक्टरों की चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो