scriptराजस्थान में 10 भर्तियों से 6582 अयोग्य अभ्यर्थियों ने वापस लिए आवेदन, जानें क्यों? | 6582 ineligible candidates withdrew their applications from 10 recruitments in Rajasthan due to fear of action. | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 10 भर्तियों से 6582 अयोग्य अभ्यर्थियों ने वापस लिए आवेदन, जानें क्यों?

Rajasthan News : भर्तियों में अयोग्य होने के बाद भी आवेदन करने पर एफआईआर कराने की अधीनस्थ बोर्ड की चेतावनी के बाद भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन वापस लिए हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की 10 भर्तियों में आवेदन करने वाले 6582 अयोग्य अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन वापस लिए।

जयपुरMay 04, 2024 / 05:37 am

Omprakash Dhaka

Rajasthan Recruitment Subordinate Board Application Ineligible candidates
जयपुर : भर्तियों में अयोग्य होने के बाद भी आवेदन करने पर एफआईआर कराने की अधीनस्थ बोर्ड की चेतावनी के बाद भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन वापस लिए हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की 10 भर्तियों में आवेदन करने वाले 6582 अयोग्य अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन वापस लिए। बोर्ड ने 2 मई तक आवेदन वापस लेने का मौका दिया था। अब बोर्ड की ओर से अयोग्य अभ्यर्थियों पर कार्रवाई की जाएगी। इधर, आवेदन वापस लेने से बोर्ड की राहत मिली है।
इससे बोर्ड को अब भर्ती परीक्षाओं की कम तैयारी करनी पड़ेगी। अयोग्य अभ्यर्थियों ने पर्यवेक्षक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भर्ती, छात्रावास अधीक्षक अल्पसंख्यक मामलात भर्ती, पर्यवेक्षक महिला भर्ती, लिपिक ग्रेड द्वितीय कनिष्ठ सहायक भर्ती, शीघ्र लिपिक भर्ती, कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती चार ट्रेड, कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती सोलह ट्रेड, पशु परिचर भर्ती, पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता भर्ती, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड द्वितीय भर्ती से आवेदन वापस लिया है।

इसीलिए लिया बोर्ड ने निर्णय

बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में भारी संख्या में आवेदन आ रहे हैं। इनमें अभ्यर्थी अयोग्य होने के बाद भी आवेदन कर रहे हैं। इससे भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा भी बढ़ रहा है। इसको देखते हुए बोर्ड ने पिछले दिनों यह निर्णय लिया था। करीब 6582 अभ्यर्थी अपना आवेदन वापस ले लिया है। अब अयोग्य अभ्यर्थियों के आवेदन मिले तो कार्रवाई होगी।
– आलोक राज, अध्यक्ष राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

Home / Jaipur / राजस्थान में 10 भर्तियों से 6582 अयोग्य अभ्यर्थियों ने वापस लिए आवेदन, जानें क्यों?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो