scriptपायलट सदस्य तो गहलोत को बनाया चैयरमेन… कांग्रेस ने की कैम्पेन कमेटी की लिस्ट जारी; देखें कौन-कौन? | Congress released the list of campaign committee | Patrika News
जयपुर

पायलट सदस्य तो गहलोत को बनाया चैयरमेन… कांग्रेस ने की कैम्पेन कमेटी की लिस्ट जारी; देखें कौन-कौन?

Rajasthan Congress Campaign Committee : राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर कैम्पेन कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी के चेयरमैन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बनाए गए हैं।

जयपुरApr 07, 2024 / 08:31 am

Lokendra Sainger

rajasthan_congress_campaign_committee_2.jpg
Rajasthan Congress Campaign Committee : राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर कैम्पेन कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी के चेयरमैन पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बनाए गए हैं। को- चेयरमैन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को बनाया है। इसी प्रकार कमेटी के कन्वीनर प्रतापसिंह खाचरियावास और को कन्वीनर अशोक चांदना व रफीक खान को बनाया गया है।

इसके अलावा 32 सदस्यीय कमेटी में 28 सदस्य बनाए गए हैं। सदस्यों में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सचिन पायलट, जितेन्द्र सिंह, हरीश चौधरी और मोहन प्रकाश के अलावा कई पूर्व मंत्री और विधायक शामिल किए गए हैं। कैम्पेन कमेटी में शामिल सीपी जोशी और प्रतापसिंह स्वयं भी चुनाव लड़ रहे हैं।

rajasthan_congress_campaign_committee_pilot.jpg
बता दें कि राजस्थान में दो चरणों में मतदान है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। जिसमें मात्र लगाभग 10 दिन शेष रहे है। ऐसे में कांग्रेस ने प्रचार समाप्त होने से 10 दिन पहले प्रचारकों की लिस्ट जारी की है।
पहले चरण में 12 लोकसभा क्षेत्र गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होंगे।

दूसरे चरण में 13 सीट, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में मतदान होंगे।

Home / Jaipur / पायलट सदस्य तो गहलोत को बनाया चैयरमेन… कांग्रेस ने की कैम्पेन कमेटी की लिस्ट जारी; देखें कौन-कौन?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो