scriptएनटीए ने देर रात जारी किए नीट के प्रवेश पत्र | Patrika News
जयपुर

एनटीए ने देर रात जारी किए नीट के प्रवेश पत्र

एनटीए ने इसका नोटिफिकेशन एक मई की रात्रि को निकाला है। अभ्यर्थी बेवसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर रहे हैं।

जयपुरMay 02, 2024 / 09:52 am

rajesh dixit

neet exam 2024

-देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा
-करीब 24 लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा
-5 मई को होगी परीक्षा
-परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 5.20 बजे तक

जयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा नीट के प्रवेश पत्र देर रात जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में देश भर से करीब 24 लाख से अधिक विद्यार्थी मेडिकल परीक्षा देंगे। एनटीए ने इसका नोटिफिकेशन एक मई की रात्रि को निकाला है। अभ्यर्थी बेवसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर रहे हैं।
एडमिट कार्ड के साथ ही 23 दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। ये दिशा-निर्देश परीक्षा के दौरान व परीक्षा के बाद में फॉलो करने हैं। अभ्यार्थियों को डे्रस कोड के बारे में विस्तार से बताया गया है। नीट यूजी परीक्षा पेन पेपर मोड पर पांच मई को होगी। इसके लिए देश-विदेश में 569 शहरों में करीब पांच हजार परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
एनटीए ने मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए परीक्षा सिटी की सूचना पूर्व में दे दी थी। एनटीए ने 24 अपे्रल को नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें विद्यार्थियों को बता दिया गया था कि वे किस शहर में परीक्षा देंगे।

Home / Jaipur / एनटीए ने देर रात जारी किए नीट के प्रवेश पत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो