7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amit Shah Praise Chhattisgarh Govt: गृहमंत्री शाह ने की छत्तीसगढ़ की तारीफ, बोले – साय सरकार 3 साल में खत्म कर देगी नक्सलवाद

Amit Shah Praise Chhattisgarh Govt: गृहमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद मात्र साढ़े चार महीने के अंदर 112 नक्सली मारे गए हैं।

2 min read
Google source verification
Amit Shah Praise Chhattisgarh Govt

Amit Shah Praise Chhattisgarh Govt: गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में विष्णु सरकार के आने के बाद नक्सलियों के खिलाफ जारी लड़ाई के दौरान मिल रही सफलताओं के लिए सरकार की पीठ थपथपाई है। गृहमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद मात्र साढ़े चार महीने के अंदर 112 नक्सली मारे गए हैं। लगभग 375 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और 153 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: अमित शाह बोले- मोदी ने बिहार, झारखंड, MP से नक्सलवाद को खत्म कर दिया, यहां भूपेश की सरकार थी इसलिए छूट गया..

5 महीने में अभियान को जबर्दस्त सफलता मिली - शाह

शाह ने एक साक्षात्कार में कहा, 5 महीने में अभियान को जबर्दस्त सफलता मिली है। ये इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि डबल इंजन की सरकार नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रही है। अब प्रदेश के 3-4 जिलों में ही नक्सली बचे हैं और आगामी 2-3 वर्षों में देश नक्सल समस्या से मुक्त हो जाएगा। कांग्रेस द्वारा इसे फेक एनकाउंटर कहे जाने पर अमित शाह ने गोस्वामी तुलसीदास के एक दोहे का उदाहरण देते हुए कहा कि जिसका बुरा समय आता है, भगवान सबसे पहले उसकी मति हर लेता है। कांग्रेस पार्टी के साथ यही हो रहा है।

विपक्ष दे रहा नक्सलियों को ताकत पर मुकाम तक पहुंचेगी लड़ाई : सीएम

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनका आभार जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है, आपके इस विश्वास के लिए हम आभारी हैं।आपके कुशल मार्गदर्शन में हम नक्सल समस्या के स्थायी समाधान की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। इस विषय में डबल इंजन की सरकार को बेहतरीन सफलता मिली है। निस्संदेह इस विषय पर विपक्ष द्वारा की जा रही राजनीति से नक्सलियों को ताकत मिलती है, पर बावजूद इसके हम इस लड़ाई को परिणाम तक पहुंचाएंगे।