scriptराजस्थान में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, फलोदी में 49 डिग्री पर आया पारा, जानें ताजा अपडेट | Rajasthan Weather Updates : Mercury reached 49 degrees in Phalodi IMD Heat Wave Alert | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, फलोदी में 49 डिग्री पर आया पारा, जानें ताजा अपडेट

Rajasthan Weather Updates : राजस्थान में हीटवेव का असर तेज हो रहा है। राज्य में पारा 50 की ओर से जा रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान फलोदी में 49 डिग्री दर्ज किया गया।

जयपुरMay 24, 2024 / 08:32 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर। राजस्थान में हीटवेव का असर तेज हो रहा है। राज्य में पारा 50 की ओर से जा रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान फलोदी में 49 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, 14 शहरों में दिन का तापमान 45 डिग्री से अधिक रहा। फलोदी के बाद बाड़मेर में 48.2 और जैसलमेर में 48.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इधर, आकाशीय मंडल के प्रधान ग्रह सूर्यदेव शनिवार सुबह 3.17 बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर गया।
इसके साथ ही तेज गर्मी के लिए खास माने जाने वाले नौतपा की शुरुआत भी हो गई है। सूर्यदेव की तपिश बीते कई साल के मुकाबले इस बार ज्यादा होगी। इधर, मौसम विभाग के अनुसार चार दिन और हीटवेव का असर रहेगा। 28 मई बाद हीटववे का असर कम होगा।

50 डिग्री के पार पहुंच सकता पारा

ज्योतिषाचार्य पं.दामोदर प्रसाद शर्मा के मुताबिक 25 से 27 जून तक रेतीली जगहों पर पारा 50 डिग्री के पार पहुंच सकता है। आगामी तीन दिन लूं का असर ज्यादा हावी रहेगा। 27 मई को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश होगा। इस दिन बादल छाने के आसार रहेंगे। हालांकि 30 मई के बाद के नौतपा गलने के आसार हैं। शर्मा ने बताया कि नौ दिनों की अवधि में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी। इससे सूर्यदेव की तपिश काफी ज्यादा महसूस होगी। यदि नौतपा के सभी दिन में भीषण गर्मी रहे तो यह अच्छी बारिश का संकेत होता है।

यह रहा तापमान डिग्री सेल्सियस में

फलोदी : 49

भीलवाड़ा : 45.5

कोटा : 46.7

चित्तौडगढ़ : 46

बाड़मेर : 48.2

जैसलमेर : 48.3

जोधपुर : 47.6

बीकानेर : 45.8
गंगानगर : 46.6

अंता : 45.6

डूंगरपुर : 47.1

जालोर : 47.7

सिरोही : 45.2

फतेहपुर : 45.2

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, फलोदी में 49 डिग्री पर आया पारा, जानें ताजा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो