script1 May 2024 : आज है मजदूर दिवस, यहां एक खबर में जानें राजस्थान सहित देश-दुनिया की बड़ी खबरें | Top and Latest News of Rajasthan and India on patrika 1 May | Patrika News
जयपुर

1 May 2024 : आज है मजदूर दिवस, यहां एक खबर में जानें राजस्थान सहित देश-दुनिया की बड़ी खबरें

Top and Latest News : राजस्थान सहित देश-दुनिया की बड़ी खबरें

जयपुरMay 01, 2024 / 09:08 am

Nakul Devarshi

labour day

आज क्या खास

– देश के कई वित्तीय नियमों में आज से बदलाव, आज से क्रेडिट कार्ड से बिल भरना और बैंक चैक होगा महंगा

– राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज अयोध्या में करेंगी राम लला के दर्शन, राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राष्ट्रपति की यह पहली अयोध्या यात्रा है, हनुमानगढ़ी भी जाने का है कार्यक्रम, शाम को सरयू आरती में भी होंगी शामिल
– कमर्शियल गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को राहत, 19 रुपए की कमी के साथ आज से लागू हुईं कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई दरें, जयपुर में प्रति सिलेंडर कीमत 1767.50 रुपए, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम यथावत
– देश के जंगलों में आज से ‘नो प्लास्टिक’, राजस्थान के जंगलों में भी प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध, सभी राष्ट्रीय उद्यान, टाइगर रिजर्व, वन्य जीव अभयारण्य सहित, कंजर्वेशन रिज़र्व्स के लिए आदेश जारी
– सर्व ब्राह्मण महासभा का जयपुर में आज से शुरू हो रहा 15 दिवसीय ‘भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह’, पहले दिन आज मोती डूंगरी स्थित भगवान गणेश को दिया जा रहा प्रथम निमंत्रण, होंगे विभिन्न कार्यक्रम
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जारी हैं चुनावी दौरे, आज गुजरात के बनासकांठा और साबरकांठा में करेंगे जनसभा, भाजपा प्रत्याशियों के लिए करेंगे वोट अपील

– केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रहेंगे हैदराबाद दौरे पर, भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के पक्ष करेंगे रैली
– कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज रहेंगी असम दौरे पर, डुबरी में जनसभा कर कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए मांगेंगी वोट

– दिल्ली पुलिस के सामने आज पेश होंगे तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आरक्षण संबंधी बयान के एडिट वीडियो से जुड़ा है मामला
– उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में जारी रहेगी सुनवाई, हिन्दू पक्ष और मुस्लिम पक्ष रख रहे अपनी-अपनी दलीलें

– मजदूर दिवस आज, देश की जीडीपी में करीब 57 प्रतिशत का योगदान दे रही श्रम शक्ति, ‘कार्यस्थल सुरक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करना’ है इस बार की थीम
– IPL क्रिकेट में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से, चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम पर शाम साढ़े 7 बजे से मैच

खबरें आपके काम की

– राजस्थान हाईकोर्ट ने असिस्टेंट रेडियोग्राफर भर्ती- 2018 के मामले में समय पर जवाब पेश नहीं करने पर राज्य सरकार पर लगाया 25 हजार रुपए जुर्माना, दो सप्ताह में जवाब पेश करना होगा, मुख्य सचिव से मांगा शपथ-पत्र
– उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जयपुर में जगतपुरा में खुले द कुलिश स्कूल का गरिमामय समारोह में किया उद्घाटन, कहा स्कूल में ही होता बच्चे का असली जन्म, पत्रिका समूह के संस्थापक श्रद्धेय कर्पूर चंद्र कुलिश की आदमकद प्रतिमा का किया अनावरण
– अजमेर लोकसभा क्षेत्र के मसूदा के नांदसी गांव के एक बूथ पर कल दो मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा पुनर्मतदान, बूथ का रजिस्टर 17 ए गुम होने से कराना पड़ रहा है पुनर्मतदान, चार कार्मिक निलंबित
– बांसवाड़ा कलक्ट्रेट स्थित कोष कार्यालय में 5 करोड़ रुपए के स्टाम्प की हेराफेरी का खुलासा, एक कर्मचारी निलंबित, सहायक प्रशासनिक अधिकारी व स्टाम्प वेंडर हिरासत में

– जल जीवन मिशन घोटाले में ईडी ने ठेकेदार पीयूष जैन के खिलाफ पीएमएलए अदालत में पेश की चार्जशीट, पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी के खिलाफ जांच लंबित
– राज्य सरकार ने लंबे समय से बिना सूचना गैर हाजिर चल रहे दो अधिकारियों को किया निलंबित

– राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने जिला जज कैडर के 101 न्यायाधीशों के किए स्थानांतरण

– झालरापाटन के सदर थाना क्षेत्र के बोरदा गांव में निकाली जा रही दलित दूल्हे की निकासी पर पुलिस की मौजूदगी में पथराव
– जयपुर से एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में खुलेगा बोन एवं टिश्यू बैंक

– राजस्थान हाईकोर्ट ने जयपुर के दोनों नगर निगम और राज्य सरकार से उन स्ट्रीट वेंडर्स के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को कहा है जिनके पास निगम की ओर से दिए जा रहे पहचान-पत्र नहीं है
– चुनाव आयोग ने जारी किए देशभर में पहले और दूसरे चरण में हुए मतदान के फाइनल आंकड़े, पहले चरण में 66.14 फीसदी और दूसरे चरण में 66.71 फीसदी मतदान, कांग्रेस आंकड़े जारी होने में विलंब को लेकर उठाया था सवाल
– जम्मू-कश्मीर के राजोरी-अनंतनाग लोकसभा सीट पर मतदान 7 मई की बजाय 25 मई को होगा

– सैंकड़ों महिलाओं के साथ रेप कर अश्लील वीडियो बनाने के आरोपी हासन लोकसभा सीट से जेडीएस प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना जेड़ीएस से निलंबित, पुलिस में शिकायत दर्ज
– राजस्थान पत्रिका की ओर से हर वर्ष की भांति इस साल भी इसी सप्ताह से शुरू हो रहा है जलाशयों की सफाई और उन्हें गहरा करने के लिए श्रमदान का अमृतं जलम् अभियान, राजस्थान मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जन सहयोग से होगा जल को सहेजने का महती काम
– आयकर विभाग का राजधानी जयपुर के ज्वैलर्स ग्रुप के 20 स्थानों पर छापा, जयपुर में 13, कोलकाता में 4 और दिल्ली में 3 स्थानों पर कार्रवाई

– 127 साल पुराने 2.74 लाख करोड़ रुपए के गोदरेज समूह का बंटवारा, 1897 में ताले बनाने से शुरू हुआ किया था कारोबार
– छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में 3 महिलाओं समेत 11 नक्सली मारे गए

– यूजीसी का नेट-जेआरएफ परीक्षा 16 जून की बजाय अब 18 जून को होगी, 16 जून के यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा की वजह से फैसला
– कर्नाटक लोकसेवा आयोग ग्रुप सी के 313 पदों के लिए 28 मई तक मांगे ऑनलाइन

Hindi News/ Jaipur / 1 May 2024 : आज है मजदूर दिवस, यहां एक खबर में जानें राजस्थान सहित देश-दुनिया की बड़ी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो