scriptBigg Boss OTT 3 Update: शिखर धवन शो में आ सकते हैं नजर, इन कंटेस्टेंट्स से होगा मुकाबला | Bigg Boss OTT 3 update Shikhar Dhawan approached for the show host by anil kapoor not salman khan | Patrika News
OTT

Bigg Boss OTT 3 Update: शिखर धवन शो में आ सकते हैं नजर, इन कंटेस्टेंट्स से होगा मुकाबला

Bigg Boss OTT 3 Update: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के लिए क्रिकेटर शिखर धवन को अप्रोच किया गया है। आइए जानते हैं कि शिखर धवन इस शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं।

मुंबईMay 25, 2024 / 03:15 pm

Gausiya Bano

shikar dhawan in bigg boss ott3

बिग बॉस शो में नजर आएंगे शिखर धवन

Bigg Boss OTT 3 Update: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 अगले महीने से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने वाला है। शो के लिए कई कंटेस्टेंट्स के नाम फाइनल हो चुके हैं। इन सबके बीच अब एक नया नाम सामने आ रहा है। खबर है कि मेकर्स ने क्रिकेटर शिखर धवन को भी बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए अप्रोच किया है।

क्या शिखर धवन शो के लिए कहेंगे ‘हां’?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब बिग बॉस ओटीटी 3 के मेकर्स ने शिखर धवन को शो के लिए अप्रोच किया तो क्रिकेटर ने भी शो में दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, अब शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं, ये तो अगले महीने ही पता चलेगा। बता दें कि शिखर धवन ने जियो सिनेमा पर ही अपना चैट शो ‘धवन करेंगे’ शुरू किया है, जिसमें वह बॉलीवुड सितारों से लेकर कई भारतीय दिग्गज को बुलाते हैं और उनके साथ खूब गपशप करते हैं।

यह भी पढ़ें

Akshay Kumar और Shikhar Dhawan एक साथ आए नजर, क्रिकेटर के नए शो का Video आया सामने

बिग बॉस शो में दिखेंगे ये कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में मैक्सटर्न, शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे, रोहित जिंजुर्के जैसे फेमस चेहरे देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें

अनिल कपूर करेंगे बिग बॉस OTT 3 को होस्ट, सलमान खान से 6 गुना कम है फीस



इसके अलावा सलमान खान इस बार रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट नहीं करेंगे। उनकी जगह पर अनिल कपूर इस नए सीजन को होस्ट करेंगे।

Hindi News/ Entertainment / OTT News / Bigg Boss OTT 3 Update: शिखर धवन शो में आ सकते हैं नजर, इन कंटेस्टेंट्स से होगा मुकाबला

ट्रेंडिंग वीडियो