scriptबड़ी खबर: दो महीने बाद LPG सिलेंडर पर बंद होगी सब्सिडी, जानें क्यों? | Ministry of petroleum order to all gas companies to stop lpg Cylinder subsidy If KYC issue Found | Patrika News
रतलाम

बड़ी खबर: दो महीने बाद LPG सिलेंडर पर बंद होगी सब्सिडी, जानें क्यों?

केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने गैस कंपनियों को जारी किए निर्देश, आपके पास भी आने वाला है मैसेज, ध्यान से पढ़ लें ये खबर

रतलामMay 09, 2024 / 12:11 pm

Sanjana Kumar

Subsidy on LPG Cylinder
सभी श्रेणी के एलपीजी गैस कनेक्शन धारकों को अब eKYC (बायो मैट्रिक सत्यापन) करवाना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर पहले आपकी सब्सिडी रुक जाएगी। इसके बाद भी अगर ई-केवायसी नहीं कराई तो गैस सिलेंडर की रिफिलिंग रोकने जैसे कदम उठाए जाएंगे। इसको लेकर केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने आदेश जारी किए हैं। जिलेे में अभी तक 10 प्रतिशत उपभोक्ताओं के ही eKYC हुए हैं।
केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने गैस कंपनियों को देशभर में अपने-अपने वितरकों को प्रत्येक उपभोक्ता की eKYC दो माह में पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उपभोक्ताओं को जागरुक करने व उन्हें एमएमएस से अलर्ट मैसेज भेजने को कहा है। पहले उज्ज्वला और बीपीएल गैस कनेक्शन धारकों के लिए eKYC की गई है।

ये भी पढ़ें

● रतलाम शहर में गैस एजेंसी – करीब 6

● उपभोक्ता – 60 हजार से अधिक ।

● जिले में गैस एजेंसिंयां – करीब 35

● जिले में एलपीजी उपभोक्ता – करीब सवा तीन लाख ।
● घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत – 981.50 रुपए।

● कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत – 1966.50 रुपए।

4 स्टेप्स में आसानी से होगी eKYC

  1. eKYC के लिए संबंधित कनेक्शन धारक को गैस एजेन्सी पर जाना होगा।
  2. इसके लिए गैस कनेक्शन वाली डायरी, आधारकार्ड के साथ ले जाना होगा।
  3. आपकी डायरी और आधारकार्ड के साथ ही बायोमैट्रिक तरीके से आंखों और अंगूठे को स्कैन किया जाएगा।
  4. सत्यापन के बाद गैस एजेंसी संचालक द्वारा आपकी ई-केवाइसी कर दी जाएगी।

पेट्रोलियम मंत्रालय ने जारी किए हैं निर्देश

सभी एलपीजी कनेक्शनधारियों की eKYC के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने निर्देश जारी किए हैं। इसके चलते उपभोक्ताओं को गैस वितरण एजेंसी पर जाकर eKYC अपडेट कराना होगी। ऐसा नहीं करने पर पहले सब्सिडी रोकी जाएगी। इसके बाद भी ध्यान नहीं देने पर मंत्रालय के निर्देश पर रीफिलिंग रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
कुलभूषण शर्मा, सेल्स ऑफिसर, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ।

जल्द कराएं eKYC

जिन गैस कनेक्शन धारकों ने eKYC नहीं कराई है, वे परेशानी से बचने के लिए जल्द करा लें। इसके साथ ही आपके गैस सिलेंडर को लेकर 6 बिंदुओं पर होने वाली नि:शुल्क जांच भी अवश्य करा लें। 
– अमित अग्रवाल, एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर, रतलाम।

Hindi News/ Ratlam / बड़ी खबर: दो महीने बाद LPG सिलेंडर पर बंद होगी सब्सिडी, जानें क्यों?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो