scriptRajasthan: परीक्षा से पहले पिता की मौत, बेटी बनी अनपढ़ मां की ढाल; 12वीं में हासिल किए 95 प्रतिशत अंक | RBSE 12th class result rajasthan chittorgarh versha take 95 percantage in arts | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: परीक्षा से पहले पिता की मौत, बेटी बनी अनपढ़ मां की ढाल; 12वीं में हासिल किए 95 प्रतिशत अंक

वर्षा ने महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में पढकर 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। वर्षा अब आईएएस बनना चाहती है। जानें उनकी पूरी कहानी…

जयपुरMay 22, 2024 / 10:51 am

Lokendra Sainger

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं के कला, विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम जारी कर दिया है। ऐसे में चित्तौड़गढ़ के भादसोड़ा के सुरखंड गांव की रहने वाली वर्षा ने आर्ट्स में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए। वर्षा ने यह परिणाम महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में पढकर प्राप्त किया है। छात्रा के पिता भगवान लाल जाट को साल 2020 में अचानक पैरालिसिस अटैक आया। जिसके बाद पिता चल-फिर नहीं सकते थे और उन्होंने बिस्तर पकड़ लिया।

भाई और पिता नहीं तो बहनों ने संभाला

इन हालातों में वर्षा की निरक्षर मां सोहिनी देवी ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेते खेती करना शुरू करने दी। 10 मई 2023 को पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पिता पांचवीं पास थे। वर्षा के भाई व पिता नहीं होने के चलते पांचों बेटियां, मां की हिम्मत बनी।
वर्षा की तीन बड़ी बहनें राजी, शोभा और शिवानी शादी-शुदा है। छोटी बहन नव्या 9वीं कक्षा में आ चुकी है। एक राखी भाई विक्रम माहेश्वरी भी है, जो हर पल वर्षा को सपोर्ट और मोटिवेट करते है। मां के साये में वर्षा अब बीएसटीसी की तैयारी कर रही है।

वर्षा का सपना, आईएएस बनना

साथ ही बीए करने के बाद यूपीएससी क्लियर कर IAS ऑफिसर बनना चाहती है। गांव में घंटों तक लाइट नहीं आती, लेकिन फिर भी वर्षा पढ़ाई मैनेज करती है। वर्षा की बड़ी बहन शोभा और मां का कहना है इसके पापा की कमी कोई पूरा नहीं कर सकता, लेकिन हम पूरी कोशिश करेंगे।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan: परीक्षा से पहले पिता की मौत, बेटी बनी अनपढ़ मां की ढाल; 12वीं में हासिल किए 95 प्रतिशत अंक

ट्रेंडिंग वीडियो