
कॉलेज आयुक्तालय ने स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना की संशोधित गाइड लाइन जारी की है। इसी के साथ कॉलेज आयुक्तालय ने योजना का पोर्टल खोल दिया है और आवेदन शुरू कर दिए हैं। योजना के तहत अब ई-1 कैटेगरी के छात्रों को ही ट्यूशन फीस 50 लाख रुपए तक और लिविंग एक्सपेंसेज दिया जाएगा।
इसके अलावा ई-2 कैटेगरी को 85 फीसदी और ई-3 कैटेगरी के छात्रों को 70 फीसदी ही ट्यूशन फीस सरकार देगी। इसके अलावा शेष फीस छात्रों को खुद देनी होगी। इससे पहले पिछली योजना में सभी कैटेगरी के छात्रों को पूरी ट्यूशन फीस जारी की जाती थी।
E-1: आठ लाख रुपए तक आय वर्ग
E-2 : 8 से 25 लाख रुपए तक आय वर्ग तक आय वर्ग
E- 3: 25 लाख रुपए से अधिक आय वर्ग
वहीं, दूसरी ओर एक साल की जगह तीन साल की आइटीआर छात्रों को देनी होगी। टाइम्स हायर एजुकेशन रैकिंग के अनुसार कॉलेजों की सूची मान्य होगी। 20 जून तक आने वाले आवेदन प्रथम फेज में मान्य होंगे। 500 छात्रों का चयन उच्च शिक्षा के लिए किया जाएगा। इसमें 300 छात्रों का चयन विदेश शिक्षा और 200 छात्रों का चयन देश के उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए किया जाएगा। जिसके लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/online-scholarship पर जाकर आवेदन कर सकते है।
सरकार बदलने के बाद अटकी करीब 150 बच्चों की सूची भी अब कॉलेज आयुक्तालय की ओर से जारी की जाएगी। वित्त की अनुमति नहीं मिलने के कारण यह सूची अटकी हुई थी। अब फाइनेंस से सूची जारी करने की अनुमति मिल गई है। अब कॉलेज आयुक्तालय ने इस पर काम शुरू ने कर दिया है। गौरतलब है कि पत्रिका ने छात्रों की इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था।
Published on:
22 May 2024 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
