31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुकमा नक्सली मुठभेड़ में ASI समेत तीन जवान शहीद, CM बघेल ने जताया शोक, कहा- व्यर्थ नहीं जाएगी शहादत

ukma Naxali Encounter: CM भूपेश बघेल ने सुकमा नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, बस्तर के सुकमा जिले के जगरगुंडा में नक्सली मुठभेड़ के दौरान हमारे 3 वीर जवानों की शहादत का समाचार दुखद है।

less than 1 minute read
Google source verification
सुकमा नक्सली मुठभेड़ में ASI समेत तीन जवान शहीद

भूपेश बघेल ने सुकमा नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों के प्रति जताया शोक

Sukma Naxali Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सुकमा जिले के कुंदेड़ के पास जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, इस मुठभेड़ में छह नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है।

CM भूपेश बघेल ने सुकमा नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, बस्तर के सुकमा जिले के जगरगुंडा में नक्सली मुठभेड़ के दौरान हमारे 3 वीर जवानों की शहादत का समाचार दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवारजनों को हिम्मत दे। इस दुख में हम सब साथ हैं। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, ASI समेत 3 जवान शहीद

जानकारी के अनुसार, सुकमा जिले के आश्रम पारा जगरगुंडा में बम से जवानों पर नक्सली हमला किया गया है, जिसमें तीन जवान शहीद हुए हैं। बताया जा रहा कि पुलिस के जवान ऑपरेशन पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। यह घटना सुबह करीब 8ः30 की बताई जा रही है। शहीदों में ASI रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शामिल हैं।

Story Loader