30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sukma: बौखलाहट में नक्सलियों ने पुल पर किया IED ब्लास्ट, एक महीने में दूसरी बार हुआ अटैक

दंतेवाड़ा में नक्सलियों के उत्पात मचाने के बाद सुकमा में भी आतंक मचाया। नक्सलियों ने मार्ग अवरूद्ध करने आईईडी ब्लास्ट कर पुलिया को क्षतिग्रस्त कर दिया

2 min read
Google source verification

सुकमा

image

Ashish Gupta

Jan 15, 2018

Maoists Attack in Sukma

बौखलाहट में नक्सलियों ने पुल पर किया IED ब्लास्ट, एक महीने में दूसरी बार हुआ अटैक

सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने सड़क मार्ग अवरूद्ध करने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। रविवार व सोमवार की दरमियानी रात नक्सलियों ने धर्मापेंटा इलाके में आईईडी ब्लास्ट कर पुलिया को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की है। ज्ञात हो कि चुनावी साल शुरू होते ही बस्तर में नक्सली हलचल बढ़ गई है। बीते कुछ दिनों से पुलिसिया कार्रवाई तेज होने के बाद बौखला कर नक्सली लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के धर्मपेंटा की बताई जा रही है। बीती रात को नक्सलियों ने ब्लास्ट कर एक पुल को उड़ा दिया। सुकमा एसपी ने घटना की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि इस घटना में पुल को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है। ज्ञात हो कि एक महीने पहले भी नक्सली इसी पुल को विस्फोट कर उड़ाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी थी, वहीं बौखलाए नक्सली फिर से इसी पुल को ही निशाना बनाया है।

सुकमा एसपी के मुताबिक पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। उन्होने बताया कि रविवार को टेटेमडगू में हुई एनकाउंटर में नक्सलियों के मिलिट्री बटालियन को नुकसान पहुंचा था। जिसका बदला लेने इस घटना को अंजाम दिया है। ज्ञात हो कि किस्टाराम इलाके में ही पिछले महीने नक्सलियों ने दो दर्जन से अधिक गाडि़यों में आग लगा दिया था।

बतादें कि नक्सलियों ने केके रेलवे लाइन पर उत्पात मचाते भांसी व बचेली के बीच शनिवार की रात करीब एक बजे चलती टे्रन के इंजन पर विशाल पेड़ गिराकर उसे डीरेल करने की कोशिश की। हालांकि नक्सली अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके तो उन्होंने मालगाड़ी के लोको पायलट से मारपीट की। वाकी-टाकी, मोबाइल व निजी एक्वीपमेंट लूट कर अपने साथ ले गए। इससे १६ घंटे तक इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन थमा रहा।

Story Loader