
Bijapur Naxali Encounter File Photo
Sukma Naxali Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सुकमा जिले के कुंदेड़ के पास जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, 6 नक्सलियों की मारे जाने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार, सुकमा जिले के आश्रम पारा जगरगुंडा में बम से जवानों पर नक्सली हमला किया गया है, जिसमें तीन जवान शहीद हुए हैं। बताया जा रहा कि पुलिस के जवान ऑपरेशन पर निकले थे, तभी नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। यह घटना सुबह करीब 8ः30 की बताई जा रही है। शहीदों में ASI रामूराम नाग, सहायक कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा शामिल हैं।
राजनांदगाव में भी नक्सलियों ने किया था हमला
छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित जिलों में नक्सली आए दिन कई बड़ी वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। अभी हाल ही में राजनांदगाव जिले में नक्सलियों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया था। सोमवार 20 फरवरी को राजनांदगांव के बोरतालाब थाना से करीब एक किमी दूर सुबह 5 से 6 बजे के आसपास महाराष्ठ्र बार्डर के पास ड्यूटी पर तैनात जिला बल के हवालदार राजेश सिंह और ललित कुमार यादव आरक्षक सीएएफ(CAF) बिना हथियार लिए बार्डर पर गश्त के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान लगभग 10 से 15 हथियारबंद नक्सलियों ने उनपर फायरिंग (Naxal Attack In Chhattisgarh) करनी शुरू कर दी। नक्सलियों की फायरिंग में जिला बल के दोनों जवान राजेश सिंह और ललित कुमार यादव शहीद हो गए।
Published on:
25 Feb 2023 11:52 am

बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
