9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्सलियों ने दंतेशपुरम मुठभेड़ को बताया फर्जी , बयान जारी कर पुलिस के दावे को किया खारिज

CG Sukma News : नक्सलियों ने सुकमा पुलिस के उस दावे पर सवाल खड़े किए हैं जिसमें सोमवार को दंतेशपुरम में दो नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया था।

2 min read
Google source verification
नक्सलियों ने दंतेशपुरम मुठभेड़ को बताया फर्जी , बयान जारी कर पुलिस के दावे को किया खारिज

नक्सलियों ने दंतेशपुरम मुठभेड़ को बताया फर्जी , बयान जारी कर पुलिस के दावे को किया खारिज

CG Sukma News : नक्सलियों ने सुकमा पुलिस के उस दावे पर सवाल खड़े किए हैं जिसमें सोमवार को दंतेशपुरम में दो नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया था। नक्सलियों ने पुलिस के दावे को फर्जी बताया।

नक्सलियों ने लगाया आरोप

नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि मारे गए दोनों लोग पहले नक्सल संगठन में कार्यरत थे। लेकिन एक महीने पहले ही दोनों पार्टी छोड़कर गांव लौटकर सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे थे। इस बीच पुलिस दोनों को घर से उठाकर ले गई और उन्हें गोली मार दी।

यह भी पढ़ें: भाजपाई बोले- झूठे वादों से तैयार घोषणा पत्र से जनता को ठगा, विधायक के रूप में सिंहदेव भी फेल

पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव गंगा ने लिखित बयान जारी कर इस मुठभेड़ को फर्जी मुठभेड़ बताते हुए कहा कि दंतेशपुरम निवासी मड़कम एर्रा व मैलासुर निवासी पोड़ियम भीमे दोनों माओवादी संगठन में कार्यरत थे, एर्रा गोलापल्ली एलओएस कमांडर था, भीमे एलओएस सदस्या थी, लेकिन वे दोनों राजनीतिक रूप से कमजोर होकर लगभग एक महीने पहले पार्टी छोड़कर अपने गांव दंतेशपुरम चले गए। इसी बीच दोनों को पुलिस घर से उठा ले गए और 8 मई को सुकमा जिले के भेज्जी थाना अंतर्गत ग्राम दंतेशपुरम के जंगलों में एर्रा व भीमे को झूठी मुठभेड़ में गोली मारकर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: व्यापमं ने दी बड़ी राहत, अब अलग-अलग परीक्षाओं के लिए बार-बार नहीं भरना होगा फार्म, जाने ये सुविधाएं

पुलिस महानिरीक्षक का कहना

नक्सलियों द्वारा जारी बयान गलत एवं भ्रामक हैं। वे अपने कैडर का मनोबल बनाए रखने के लिए ऐसे बयान जारी करते है। यह मुठभेड़ सही है। पुलिस को यह भी पुख्ता जानकारी है कि दोनों अभी भी नक्सल संगठन में सक्रिय थे तथा कई अपराधों में लगातार शामिल थे। दोनों निर्दोष ग्रामीणों की हत्या, सुरक्षा बलों पर हमला, शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाना, आगजनी, आईईडी विस्फोट जैसे कुल 34 से अधिक हिंसात्मक एवं आपराधिक घटना में शामिल रहे।

-सुंदरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज