29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब नक्सल एरिया में अचानक डांस करने लगे कलेक्टर सब हो गए हैरान, जानिये क्या है पूरा मामला

सुकमा में कलेक्टर को जब लोगों ने अचानक डांस करते देखा तो हैरत में पड़ गए। बच्चों ने भी उनके साथ ठुमके लगाना शुरू कर दिया

2 min read
Google source verification
जब नक्सल एरिया में अचानक डांस करने लगे कलेक्टर सब हो गए हैरान, जानिये क्या है पूरा मामला

जब नक्सल एरिया में अचानक डांस करने लगे कलेक्टर सब हो गए हैरान, जानिये क्या है पूरा मामला

सुकमा. कलेक्टर चंदन कुमार ने फिट सुकमा कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ जमकर जुम्बा डांस कर फिट सुकमा रहने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में शहर के लोगों ने शामिल हुए। राजू साहू, राजेश नारा, मनोज चैरसिया, एसडीओपी श्याम मधुकर, डॉ सीबी बंसोड, डॉ केआर गौतम, जिला खेल अधिकारी वीरूपाक्ष पुराणिक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

स्कूल जाती थी लेट, टीचर की डांट से बचने के लिए छात्रा ने रची थी ये खतरनाक साजिश

जिला प्रशासन के द्वारा जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में हर रविवार को फिट सुकमा का आयेाजन किया जा रहा है। कलेक्टर चंदन कुमार फिट सुकमा कार्यक्रम में साईकिलिंग करते हुए स्टेडियम पहुंचे। जहां उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ साथ उन्होंने जुम्बा डांस करीब एक घंटे तक किया।

शुरू हो गया वो सप्ताह जिसे पिछले 15 साल से टालने की कोशिश कर रहे सेना के जवान, जानिये क्या है वजह

स्कूली बच्चों ने लयबद्ध रूप से जुम्बा डांस करते हुए काफी उत्साह दिखा। इस आयोजन के दूसरे सप्ताह में म्युजिक धून में जुम्बा डांस में बडी संख्या में स्कूली बच्चे शहर के लोग शामिल होकर जुम्बा डांस किया। कलक्टर चंदन कुमार ने कहा कि फिट सुकमा कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

दूसरी जाति के लड़के से शादी करने की मिल रही है ऐसी सजा, मरे हुए बाप का मुंह तक नहीं देखने दे रहा समाज

उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन की शुरूवात सुबह व्यायाम के साथ करते है। इससे शरीर में दिनभर स्फूर्ति बनी रहती है। इससे कामकाज में मन लगा रहा था। इस तरह से आने वाले दिनों ये कार्यक्रम जारी रहेगा।

Story Loader