scriptपुलिस को देखते ही युवकों ने बढ़ा दी बाइक की रफ्तार, पीछा कर पकड़ा और बैग की तलाशी ली तो… | Illegal work: 2 man caught with Illegal drugs | Patrika News
सुरजपुर

पुलिस को देखते ही युवकों ने बढ़ा दी बाइक की रफ्तार, पीछा कर पकड़ा और बैग की तलाशी ली तो…

Illegal work: इस अवैध कारोबार के लिए मध्य प्रदेश से जुड़ा हुआ है दोनों का कनेक्शन, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सुरजपुरOct 03, 2019 / 08:04 pm

rampravesh vishwakarma

पुलिस को देखते ही युवकों ने बढ़ा दी बाइक की रफ्तार, पीछा कर पकड़ा और बैग की तलाशी ली तो...

Arrested with illegal drugs

सूरजपुर. बसदेई पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले 2 आरोपियों से 430 नग नशीले इंजेक्शन, 08 नग सिरिंज एवं परिवहन में प्रयुक्त बाइक जब्त कर दोनों के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्रवाई की है।

दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम नरेशपुर निवासी दीपक तिवारी अपने साथी सुखलाल रवि के साथ टीव्हीएस बाइक में अवैध नशीले इंजेक्शन (Illegal drugs) लेकर बिक्री करने हेतु ग्राम सरमा की तरफ से ऊंचडीह की ओर जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की।
संदेहियों ने पुलिस टीम को देखा तो बाइक की रफ्तार बढ़ाते हुए भागने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पकड़ा गया। तलाशी में पुलिस ने उनके पास रहे बैग से रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 2 एमएल का 200 नग, एविल इंजेक्शन 230 नग, 08 नग सिरिंज जब्त की।
साथ ही परिवहन में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गई। जब्त नशीले इंजेक्शन की कीमत 1 लाख 7 हजार रुपए है। आरोपियों के खिलाफ धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज पोर्ते, हंसराम कनेडिया, आरक्षक देवदत्त दुबे, प्रदीप साहू, प्रदीप जायसवाल, महेन्द्र सिंह, जितेन्द्र पटेल एवं अमरेन्द्र दुबे सक्रिय रहे।


माड़ा से लाते थे नशीली दवाएं
पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशीली दवाइयों को मध्यप्रदेश के माड़ा से लाकर सूरजपुर, सिरसी, भैयाथान एवं भटगांव क्षेत्र के नशेडिय़ों को बेचते थे। आरोपी नशीली दवाओं को वास्तविक कीमत से 10-12 गुना अधिक दर पर बेचते थे।

सूरजपुर जिले की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Surajpur Crime

Home / Surajpur / पुलिस को देखते ही युवकों ने बढ़ा दी बाइक की रफ्तार, पीछा कर पकड़ा और बैग की तलाशी ली तो…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो