scriptडकैती व लूट गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आधी रात पेट्रोल पंप में ऐसे की थी डकैती | Robbery: Police arrested 5 robbery members of robbery | Patrika News
सुरजपुर

डकैती व लूट गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आधी रात पेट्रोल पंप में ऐसे की थी डकैती

Robbery: सूरजपुर बायपास में खड़े ट्रक से डीजल (Diesel loot) निकालने के साथ ड्राइवर से लूटे थे रुपए, पेट्रोल पंप में 7-8 की संख्या में हथियारबंद युवकों ने की थी डकैती

सुरजपुरOct 20, 2020 / 07:07 pm

rampravesh vishwakarma

डकैती व लूट गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आधी रात पेट्रोल पंप में ऐसे की थी डकैती

Dacoits arrested

बिश्रामपुर. दो दिन पूर्व स्कॉर्पियों एवं बोलेरो सवार आधा दर्जन से अधिक युवकों ने लाठी-डंडे व सब्बल दिखाकर पेट्रोल पंप में खड़े टैंकर से 200 लीटर डीजल निकाल लिया तथा मैनेजर की जेब से 2 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे। (Robbery in Petrol pump) पेट्र्रोल पंप मैनेज की रिपोर्ट पर पुलिस ने वारदात में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने उनके कब्जे से लूट की डीजल व 2 हजार रुपए जब्त किए हैं। वहीं यह बात भी सामने आई है कि यह गिरोह एनएच पर खड़े वाहनों से डीजल व पेट्रोल चोरी करता था। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि 18 अक्टूबर को सूरजपुर जिले के मां वैष्णवी पेट्रोल पम्प (Petrol pump) संजयनगर में कार्यरत मैनेजर अमर दयाल यादव ने जयनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 अक्टूबर की रात 1 स्कार्पियों तथा 1 बोलेरो वाहन में 7-8 लोग लाठी, डण्डा, सब्बल लेकर पहुंचे और डरा धमकाकर उसके सामने ही खड़े टैंकर की टंकी का लॉक तोडक़र 6 जरिकेन डीजल निकाल लिया और उसके पॉकेट से 2 हजार रुपए, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज लूट लिए।

नेशनल हाइवे पर खड़े वाहनों से डीजल निकालते सीसीटीवी में कैद हुए गिरोह के सदस्य, एसपी बोले- जल्द पकड़ लेंगे

उसकी रिपोर्ट पर थाना जयनगर में धारा 395 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने थाना प्रभारी जयनगर को पेट्रोल पम्प में लगे सीसीटीव्ही कैमरा की फुटेज प्राप्त कर आरोपियों की पहचान करते हुए पतासाजी कर गिरफ्तार करने एवं सघन वाहन चेकिंग करने तथा थाना प्रभारी जयनगर सहित पुलिस की कई टीमें गठित कर डीजल चोर व लूट गिरोह को पकडऩे के निर्देश दिए।
एसपी के मार्गदर्शन में आरोपियों को पकडऩे जयनगर पुलिस ने जाल बिछाया। इसी बीच थाना जयनगर के सामने 19 अक्टूबर की शाम को उस समय सफलता मिली जब संदेह के आधार पर बिना नंबर के स्कार्पियो (Scorpio) वाहन को चेक किया गया।
स्कार्पियो वाहन में थाना कोतमा क्षेत्र के गोविन्दा कॉलोनी निवासी इन्द्रपाल सिंह पिता छोटन सिंह 22 वर्ष तथा ग्राम सिलपुर निवासी ध्रुव लोनी पिता बलदाउ लोनी 19 वर्ष, अंशुमान लोनी पिता बिहारी लोनी 22 वर्ष मिले।

पूछताछ में स्वीकार की लूट की वारदात
पूछताछ पर स्कॉर्पियो सवारे तीनों आरोपियों ने 17 अक्टूबर की आधी रात संजयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित मां वैष्णवी पेट्रोल पंप के किनारे खडे टैंकर से 200 लीटर डीजल एवं लाठी, डंडा व सब्बल से जान से मारने की धमकी देकर पेट्रोल पंप के मैनेजर से 2 हजार रुपये नगद एवं कागजात लूटना कबूल किया।

डीजल चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, एनएच पर खड़े ट्रकों से करते थे डीजल की चोरी

स्कार्पियो इन्द्रपाल की जबकि बोलेरो उसके एक साथी की है। आरोपियों के मेमोरंडम के आधार पर इन्द्रपाल से बिना नंबर का स्कार्पियों वाहन, पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूटे गए 2 हजार रुपए नगद एवं कागजात जब्त् किया गया है। आरोपी ध्रुव लोनी से घटना में प्रयुक्त सब्बल एवं डीजल निकालने वाला पाइप तथा आरोपी अंशुमान लोनी से घटना में प्रयुक्त डंडा एवं खाली प्लास्टिक का जरिकेन जब्त किया गया है।

न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए 5 आरोपी
पुलिस की टीम रात में ही कोतमा सिलपुर मध्यप्रदेश में छापामार कार्रवाई कर आरोपी इंदल लोनी एवं बसंत उर्फ ठाकुर को सूझबझ व कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने 3-4 अक्टूबर की रात सूरजपुर बायपास में खड़े ट्रक से 100 लीटर डीजल एवं 500 रुपए नगद एवं कागजात लूटना स्वीकार किया।
थाना सूरजपुर में दर्ज धारा 392 के मामले में आरोपी इंदल से सूरजपुर में ट्रक से लूट की गई नगद रकम एवं दस्तावेज जब्त किया गया है। आरोपीगण चोरी एवं लूट की गई डीजल को ग्राम खूंटाटोला निवासी एक व्यक्ति को बेचते थे। प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है। दोनों ही मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

महिला को रस्सी से बांधा और लूट लिए ‘बेटी की शादी’ के लिए रखे 1 लाख


मालवाहकों में राहत
सूरजपुर पुलिस की इस कार्यवाही से राष्ट्रीय राजमार्गों से गुजरने वाले माल वाहक वाहनों के चालक राहत महसूस कर रहे है। आरोपीगण लंबे समय से डीजल चोरी एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के विरूद्व किन-किन थानों में अपराध पंजीबद्ध है, उसकी जानकारी खंगाली जा रही है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, एएसआई देवनाथ चौधरी, विराट विशी, राजाराम राठिया, कमलदास बनर्जी, प्रधान आरक्षक अरुण गुप्ता, ऐसन पाल, रजनीश त्रिपाठी, अदीप प्रताप सिहं, तालीब सेख, शिव कुमार सारथी, विवेक पाण्डेय, पुष्पा रवि, आरक्षक राजकुमार पासवान,
सत्यम सिंह, अखिलेश पाण्डेय, चन्द्रप्रकाश पाल, रावेन्द्र पाल, अनिल सिंह, जितेन्द्र सिंह, रवि पाण्डेय, सुरेश तिवारी, ललन सिहं, शिव राजवाडे, जयप्रकाश यादव, दीपक दुबे, मदन लाल, बंधु सारथी, सैनिक नोहर राजवाडे, दीपक मूर्ति व श्याम सक्रिय रहे।

Home / Surajpur / डकैती व लूट गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आधी रात पेट्रोल पंप में ऐसे की थी डकैती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो