सूरजपुर जिले के भैयाथान से लगे बांध में शुक्रवार की शाम कक्षा 8वीं व चौथी के 2 छात्रों की डूबने से मौत हो गई। दोनों घर में बिना बताए बांध में नहाने गए थे। वहां से गुजर रहे चरवाहे की नजर जब छात्रों की तैरती लाश पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। वह बदहवास वहां से भागता हुआ अपने गांव पहुंचा और लोगों को जानकारी दी।