सूरत

अग्रवाल विकास ट्रस्ट व सोनीपत समाज भी आया आगे

सामाजिक सहयोग से शहर में रविवार को दो कोविड केयर सेंटर का हुआ लोकार्पण

less than 1 minute read
Jul 26, 2020
अग्रवाल विकास ट्रस्ट व सोनीपत समाज भी आया आगे

सूरत. कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रख प्रशासन के सहयोग में अन्य समाजों की तरह रविवार को अग्रवाल व सोनीपत समाज ने भी कोविड केयर सेंटर की शुरुआत में सराहनीय योगदान दिया है। दोनों समाज के सेंटर का लोकार्पण रविवार सुबह में अलग-अलग स्थलों पर किया गया।
अग्रवाल विकास ट्रस्ट ने सेवा फाउंडेशन के सहयोग सिटीलाइट में महाराजा अग्रेसन भवन की अग्रसेन वाटिका में रविवार सुबह महाराजा अग्रसेन आइसोलेशन सेंटर की शुरुआत की। इस मौके पर जिला कलक्टर धवल पटेल, महापौर डॉ. जगदीश पटेल, न्यू सिविल होस्पीटल सुप्रीटेंडेट महेश वाडेल, ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि कानोडिय़ा, सचिव गिरीश मित्तल, प्रमोद चौधरी, विनोद अग्रवाल, संजय सरावगी, सेवा फाउंडेशन के अशोक गोयल, राजीव ओमर आदि मौजूद थे। यहां बताया गया कि अग्रसेन आइसोलेशन सेंटर में सेवा होस्पीटल के चिकित्सक व अन्य मेडिकल स्टाफ 19 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की चिकित्सा सेवा करेगा। कार्यक्रम का संचालन राहुल अग्रवाल ने किया।
दूसरा कोविड केयर सेंटर सोनीपत समाज की ओर से श्रीगुरुनानक धर्मार्थ होस्पीटल के सहयोग से न्यू सिविल रोड पर कापडिय़ा हेल्थ क्लब में रविवार को शुरू किया गया। सुबह में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान महानगरपालिका आयुक्त बंछानिधि पाणी समेत अन्य कई अधिकारियों के अलावा सोनीपत समाज के गणमान्य मौजूद थे। समाज के संरक्षक ताराचंद खुराना ने बताया कि सोनीपत समाज ने यहां 40 बेड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया है। सेंटर पर मरीजों के लिए डॉक्टर विजिट, नर्सिंग केयर, ऑक्सीजन सुविधा आदि उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर समाज के किशन अरोड़ा, मदनगोपाल नारंग, गोविंदलाल नारंग, जोगिंद्रसिंह नारंग, गुलशन नंदवानी, दिनेश बत्रा, महेंद्र मलिक, अंशुल खुराना, बसंत खेतान के अलावा विशेष रूप से डॉ. नरेश अरोड़ा, जितेंद्रपाल, मनोज नारंग, देवेंद्र नारंग आदि मौजूद थे।

Published on:
26 Jul 2020 09:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर