सूरत

फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस में आज से बदलेंगे कोच

- राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से रखी थी यात्रियों के मन की बात ... - चार सेकंड क्लास चेयरकार डिब्बों को द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बों से बदला

2 min read
Jul 27, 2023
फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस में आज से बदलेंगे कोच

सूरत. सूरत-मुम्बई फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस में डबल डेकर कोच हटाकर एलएचबी रैक लगाने के बाद से ही यात्रियों में असंतोष देखने को मिल रहा है। रैक पुरानी होने के कारण यात्रियों को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान पत्रिका ने पहले दिन से ही यात्रियों की तकलीफों को प्रमुखता से उठाया है। अब पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग पर एलएचबी रैक के संरचना में बदलाव करने का निर्णय किया है।

सूरत से मुम्बई के बीच रोजाना अप-डाउन करने वाले यात्रियों के लिए फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस लाइफ लाइन है। प्रतिदिन हजारों यात्री फ्लाइंग रानी में सूरत से मुंबई के बीच सफर करते हैं। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों के यात्रा अनुभव को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए 16 जुलाई से ट्रेन संख्या 12921/12922 मुंबई सेंट्रल-सूरत फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस के पारम्परिक रैक को एलएचबी रैक में बदला है। मुम्बई सेंट्रल में रेल और कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने पहले फेरे को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर उसमें सूरत तक सफर किया था। पहले दिन से ही यात्रियों ने फटी सीटें, टूटे आर्मरेस्ट हैंडल समेत अलग-अलग फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए डबल डेकर रैक हटाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। हाल में ही ट्रेन की छत से पानी टपकने का भी वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें यात्री डिब्बे के अंदर छाता लेकर सफर करते दिखाई देते हैं। राजस्थान पत्रिका ने 22 जुलाई को- ‘बुलेट ट्रेन युग! ट्रेन की टपकती छत और छाता तान सफर करते यात्री..’, 18 जुलाई को ‘नई फ्लाइंग रानी के 20 कोच में मिली 71 खामियां, सिर्फ एक डिब्बा मिला 100 फिसदी सही’ और 17 जुलाई को ‘फ्लाइंग रानी का एलएचबी रैक के साथ पहला फेरा रवाना, डबलडेकर डिब्बा हटाया’ शीर्षक से खबरें प्रकाशित की थी। अब पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग को पूरा करते हुए 27 जुलाई से ट्रेन की कोच संरचना को परिवर्तित करने का निर्णय किया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया है कि फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस ट्रेन के 21 कोच (पावर कार सहित) की संरचना को परिवर्तित किया गया है। अब यह ट्रेन एसी चेयर कार के 2 कोच, द्वितीय श्रेणी सीटिंग के 10 कोच और द्वितीय श्रेणी के सामान्य 8 कोच के साथ चलेगी।

आरक्षित कोच

- दो एसी चेयर कार कोच

- द्वितीय श्रेणी चेयर कार के सात कोच (डी1 से डी7)

अनारक्षित कोच

- द्वितीय श्रेणी चेयर कार के तीन डिब्बे

- द्वितीय श्रेणी सामान्य के तीन कोच

- प्रथम श्रेणी एमएसटी पासधारकों के लिए निर्धारित एक द्वितीय श्रेणी सामान्य कोच

- द्वितीय श्रेणी एमएसटी पासधारकों के लिए निर्धारित दो द्वितीय श्रेणी सामान्य कोच

- महिलाओं के लिए निर्धारित एक द्वितीय श्रेणी सामान्य कोच निर्धारित

- द्वितीय श्रेणी एमएसटी महिला पासधारकों के लिए निर्धारित एक द्वितीय श्रेणी सामान्य कोच

Published on:
27 Jul 2023 09:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर